Hamirpur News Today | कुल्लू से चरस के मुख्य तस्कर को पुलिस ने 4 अक्टूबर को चरस के साथ पकड़े गए एक व्यक्ति के संबंध में गिरफ्तार किया है। भोटा के बिझड़ के निवासी से 4 अक्टूबर को सदर थाना पुलिस टीम ने 258 ग्राम चरस बरामद की थी। पुलिस ने आरोपी के लिंक के आधार पर चरस सप्लायर को हिरासत में लिया है। पकड़ा गया आरोपी कोर्ट में पेश हुआ। Hamirpur News Today कोर्ट ने उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। मामले में कई और आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।
पच्चीस दिनों से पुलिस मामले की जांच कर रही थी। भोटा में चरस के साथ पकड़े गए आरोपियों के बैंक खातों की जांच की गई। इस दौरान बिझड़ निवासी आरोपी और कुल्लू के सैंज निवासी मिरत राम के बीच वित्तीय लेन-देन का पता चला। दोनों ने पिछले कुछ महीनों में हजारों का लेन-देन किया था। कुल्लू निवासी इस व्यक्ति को आखिरकार पुलिस ने तलाश के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ किसी अन्य जिले या थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है या नहीं, यह पता लगाने के लिए आरोपी का पिछला रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।
क्या आरोपी अकेला था या जुड़े थे अन्य तस्कर? – Hamirpur News Today
इस मामले में हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों के आपस में चार बार लेन-देन की पुष्टि हुई है। गिरफ्तार आरोपी के बैंक खाते का रिकॉर्ड हासिल करने के लिए बैंक से संपर्क किया गया है। इस मामले में आरोपी के संपर्क सूत्र भी जल्द ही सार्वजनिक किए जाएंगे। साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि आरोपी अकेला काम कर रहा था या फिर उसके तार अन्य तस्करों से जुड़े थे। एएसपी राजेश कुमार के अनुसार भोटा में पकड़े गए बिझड़ निवासी आरोपी के संपर्क सूत्र के आधार पर कुल्लू निवासी आरोपी को चरस बेचने के आरोप में हिरासत में लिया गया था।
ये भी पढ़ें – Una News Today: विधायक बबलू ने ब्लड कैंसर पीड़िता के इलाज के लिया करी 10 लाख रुपए की फंडिंग
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here