Himachal Accident News | हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी है। शिलाई के अंतर्गत बड़वास के कलढाक में एक पिकअप ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के समय चालक के साथ उसका एक साथी भी गाडी में था। इस हादसे में दोनों की तत्काल जान चली गयी। Himachal Accident News सुबह जब किसी स्थानीय ने क्षतिग्रस्त गाडी देखी तो उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। गहरी खाई में होने के कारण दोनों के शवों को बाहर निकलना मुश्किल था। एक शव की पहचान हो गई है, लेकिन दूसरे की अभी तक नहीं। पिकअप ट्रक को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
Himachal Weather News: राज्य में बिगड़ा मौसम का हाल, लाहौल स्पीति में बर्फबारी, जानिए मौसम की भविष्यवाणी
इस हादसे में जिस व्यक्ति की जान गयी है उसका नाम गुड्डू नेगी है। उसके पिता का नाम अतर सिंह है। वे एराना डाकघर बालीकोटी तहसील शिलाई के रहने वाले हैं। हालांकि दूसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। DSP मानवेंद्र ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।