Site icon Hindustan Reality

Himachal Cement Prices Hike: प्रदेश में सीमेंट के दामों ने छुए आसमान, जानिये क्या हैं नए रेट…

Himachal Cement Prices Hike: Cement prices in the state have touched the sky, know what are the new rates...

Himachal Cement Prices Hike | हिमाचल प्रदेश में सीमेंट की कीमतों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है। डीलरों ने हर बैग पर 5 से 20 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। कीमतों में इस उछाल का मुख्य कारण निर्माताओं द्वारा छूट बंद करना बताया जा रहा है। ACC सीमेंट के विक्रेता पवन बरूर ने बताया कि ACC सुरक्षा सीमेंट, जिसकी कीमत पहले 430 रुपये प्रति बैग थी, अब 440 रुपये हो जाएगी। Himachal Cement Prices Hike इसी तरह एसीसी गोल्ड की कीमत 480 रुपये से बढ़कर 485 रुपये हो जाएगी। अंबुजा सीमेंट के विक्रेता रोहित शर्मा ने बताया कि अंबुजा सीमेंट की कीमत 435 रुपये से बढ़कर 455 रुपये बढ़ा दी गयी है।

डीलरों ने बताया कि पहले कंपनियां अलग-अलग जोन बनाकर छूट देती थीं, जिससे वे ग्राहकों को कम कीमत पर सीमेंट बेच पाते थे। हालांकि, हाल ही में इन छूटों के बंद होने से डीलरों को मुनाफा बनाए रखने के लिए कीमतें बढ़ाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। गौरतलब है कि कंपनियों की बिलिंग प्रथाओं में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें Solan News: नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चिट्टा तस्करी में दो अन्य आरोपी गिरफ्तार

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Exit mobile version