
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Himachal Crime News...
Himachal Crime News (बिलासपुर): चिट्टे के साथ पकड़े गए 2 आरोपी, 1 पुलिसकर्मी भी शामिल... खाकी वर्दी पर दाग

Himachal Crime News (बिलासपुर) | हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में पुलिस ने चिट्टे के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमे एक पुलिस वाला भी शामिल है। बिलासपुर के बिनौला क्षेत्र में एक ट्रक से 6.64 ग्राम चिट्टा मिला है। Himachal Crime News ट्रक का नंबर HP24C-4303 है। ये […]
Himachal Crime News (बिलासपुर) | हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में पुलिस ने चिट्टे के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमे एक पुलिस वाला भी शामिल है। बिलासपुर के बिनौला क्षेत्र में एक ट्रक से 6.64 ग्राम चिट्टा मिला है। Himachal Crime News ट्रक का नंबर HP24C-4303 है। ये घटना बीती वीरवार की रात 12:30 का है। क्षेत्र के थाना इंचार्ज (IO) संदीप कुमार अपने पुलिस बल के साथ गश्त पर थे।
Himachal Latest News: प्रदेश में हुआ सड़क हादसा, गाडी खाई में गिरी, 1 की मौ*त और 3 की हालत गंभीर
रास्ते से जा रहे वाहनों के लिए नाकाबंदी कर तलाशी लेने का कार्य कर रहे थे। तभी बिनौला क्षेत्र में एक ट्रक को जब पुलिस द्वारा तलाशा गया, तो उसमे से 6.64 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। ट्रक में 2 लोग थे जिनमे कुलदीप कुमार उम्र 35 और विशाल ठाकुर उम्र 32 वर्ष थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अपने कब्जे में लिया है।
Himachal Murder News (कांगड़ा): हिमाचल में हत्या, बेटे ने ली अपनी माँ की जान, फरार बेटा हुआ गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए SP संदीप धवल ने कहा की जो पुलिस कर्मी इस गतिविधि में शामिल था उसे गिरफ्तार कर लिया है। वह वर्तमान में राजधानी शिमला में पुलिस विभाग में ड्राइवर के रूप में अपनी सेवा दे रहा था। इससे पहले उसने बिलासपुर जिले में विजिलेंस विभाग में कार्य किया था। इससे पूर्व भी इस जवान पर कार्यवाही करने के प्रयास किया गया था लेकिन ये बच लिकला था।
ट्रक को जब्त किया जा चुका है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।