Himachal Crime News (बिलासपुर) | हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी गयी है। पुलिस शराब से भरी 2 अलग अलग गाड़ियों को पकड़ने में सफल हुई। पुलिस को गुप्त जानकारी में बताया गया था की अवैध शराब 2 अलग अलग गाड़ियों में जाने वाली है।
पुलिस ने बिछाया था जाल, बनाई थीं दो टीमें – Himachal Crime News
बिलासपुर पुलिस ने अवैध शराब को पकड़ने के लिए 2 टीमें बनायीं जिनमे से एक टीम चंडीगढ़- मनाली हाईवे पर सलापड़ पल के नजदीक और वहीं दूसरी टीम चिट्टी- गट्टी बरमाणा के पास नाकाबंदी कर डाली। कुछ समय बाद सलापड़ पल पर एक वाहन जिसका नंबर HP24F-8011 आया। पुलिस ने वाहन को तलाशी के लिए रोका। तलाशी में पुलिस टीम को अंग्रेजी शराब की 19 पेटियां मिलीं।
Himachal Latest News Today: बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हमला, SDO घायल… पढ़ें पूरी ख़बर
पुलिस द्वारा शराब ले जाने का परमिट मांगने पर ड्राइवर परमिट देने में असमर्थ था। वाहन का ड्राइवर देवराज उम्र 22 वर्ष को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया और वाहन को भी अपने कब्जे में लिया। देवराज बिलासपुर जिले के बिनौला डाकघर के गांव सीहड़ा का रहें वाला है।
Himachal Crime News (शिमला): 80 साल के बुजुर्ग पर नाबालिग पोती के साथ दुष्क*र्म का आरोप, आरोपी फरार, पुलिस ने शुरू की जांच
वहीं दूसरी तरफ, चिट्टी गट्टी बरनाला में पलिस टीम के पास भी एक गाडी पहुंची जिसकी बिलकुल पहले वाली की तरह ही अवैध शराब की 105 पेटियां कब्जे में ली गयीं। वाहन का नंबर HP30-9861 है। ड्राइवर के पास भी कोई परमिट नहीं था। ड्राइवर का नाम सुरेश उम्र 26 वर्ष है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर वाहन को कब्जे में लिया है। सुरेश जिला मंडी के डाकघर चौकी के गांव कांडी का निवासी है।
Himachal Murder News (कांगड़ा): हिमाचल में हत्या, बेटे ने ली अपनी माँ की जान, फरार बेटा हुआ गिरफ्तार
पूछताश में बताया गया की ये सब अवैध शराब जिला मंडी में लेकर जा रहे थे। आगामी पुलिस कार्यवाई जारी है।