Himachal Crime News | हिमाचल प्रदेश में धोखादड़ी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसा ही एक घटना सामने आयी है जिसमे एक शातिर अपराधी ने एक व्यक्ति के बैंक अकाउंट से 1.96 लाख रुपए निकाल लिए हैं। जिला हमीरपुर के भोटा के अंतर्गत गांव मसेरडु के रहने वाले व्यक्ति के साथ ये घटना घटी है। यह घटना पिछले साल 18 दिसंबर को हुई थी।
Himachal News Today: राजधानी शिमला के रिज मैदान पर हरियाणा के युवकों ने मचाया हुड़दंग, टैक्सी चालकों से हाथापाई
उसने अपनी शिकयत में पुलिस को जानकारी दी की जब वह 18 दिसंबर 2024 को ATM पैसे निकलवाने के लिए गया तो वहां पहले से एक व्यक्ति मौजूद था। उसने बड़ी शातिरी से उसका ATM कार्ड बदल दिया।
Himachal Latest News Today: आरोपी ने बेचीं फर्जी डिग्रियां, 387 करोड़ की धोखाधड़ी, ED ने आरोपी की सम्पतियाँ की जब्त
आरोपी ने हरियाणा में भी निकलवाए पैसे – Himachal Crime News
उसने बताया की अपराधी ने करीब 2 लाख रुपए उसके खाते से निकाल लिए हैं। सबसे पहले आरोपी ने भोटा में ATM से पैसे निकलवाए। उसके बाद जिला बिलासपुर के घुमारवीं और पड़ोसी राज्य हरियाणा के सिरसा से पैसे निकाले हैं। जिला हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने कहा की मामले की जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page और WhatsApp Channel