Himachal Hindi News Today: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने CM पर कसा तंज, बोले – घर में नहीं है दाने, CM चले भुनाने

Himachal Hindi News Today: Former Union Minister Anurag Thakur took a dig at CM, said - there is no grain in the house, CM is going to cash in on it

Himachal Hindi News Today | पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के अनुसार हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी नाकामियों का जश्न मनाने वाली पूरे देश की पहली सरकार है। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दो वर्ष के शासन में भ्रष्टाचार, अराजकता और वादाखिलाफी का बोलबाला रहा है। Himachal Hindi News Today अपनी विफलताओं का जश्न मनाने वाली देश की पहली सरकार हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार है। हिमाचल प्रदेश के इतिहास में यह सबसे लक्ष्यहीन, निर्दयी और निष्प्रभावी सरकार है, इसने सिर्फ अपने सहयोगियों की जेबें भरी हैं और राज्य के हर हिस्से को ठगा है।

अनुराग सिंह ठाकुर के अनुसार यह वही बात हो गयी की घर में अनाज न होने पर भी अनाज भूनने में व्यस्त हैं मुख्यमंत्री सुक्खू। आज के इस तामझाम का इस्तेमाल वे लोग विफलताओं का जश्न मनाने के लिए कर रहे हैं, जिन्हें शर्म से अपने घरों में बैठना चाहिए था। सरकारी संरक्षण में हिमाचल में खनन, शराब और चिट्टा माफिया फल-फूल रहे हैं। आखिर इन माफियाओं के अवैध धन का स्रोत कौन है? आज इस निकम्मी कांग्रेस सरकार के कारण प्रदेश कर्ज में डूब रहा है, कालाबाजारी बढ़ रही है और हिमाचल के खजाने की चोरी हो रही है।

इसे भी पढ़ें – Himachal News Today in Hindi: लखनऊ में हिमाचल के राज्यपाल के काफिले में टक्कर, कई कर्मचारी घायल

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Next Post

Solan News: सोलन में विश्व धरोहर ट्रैक पर दोहरी दीवार के पास पेड़ गिरा, बोर्ड कर्मचारी पहुंचे मोके पर

Thu Dec 12 , 2024
Solan News | हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में विश्व प्रसिद्ध कालका-शिमला रेलवे लाइन पर दोहरी दीवार के समीप ट्रैक पर एक पेड़ गिर गया। जब पेड़ गिरा, उस समय ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं थी। इससे ट्रेन पर भी कोई असर नहीं पड़ा। रेलवे बोर्ड के कर्मचारी घटना की […]
Solan News: Tree fell near double wall on World Heritage Track in Solan, board employees reached the spot

You May Like

Breaking News