
Himachal Latest News - Salary दोगुना : रेडियोग्राफर, लैब तकनीशियन और OTA का बढ़ेगा वेतन

Himachal Latest News | हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के अनुसार अगले बजट में रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन और ओटीए का वेतन चार गुना किया जाएगा। उन्हें अभी सिर्फ 10 हजार रुपये प्रतिमाह मिलते हैं। उन्होंने ये घोषणा की कि वे IGMC शिमला में दो छात्रावासों के निर्माण के […]
Himachal Latest News | हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के अनुसार अगले बजट में रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन और ओटीए का वेतन चार गुना किया जाएगा। उन्हें अभी सिर्फ 10 हजार रुपये प्रतिमाह मिलते हैं। उन्होंने ये घोषणा की कि वे IGMC शिमला में दो छात्रावासों के निर्माण के लिए पांच-पांच करोड़ रुपये का योगदान देंगे। Himachal Latest News IGMC शिमला के स्नातक चिकित्सकों के लिए बनाए गए इन दो आवासों का निर्माण 18 महीने में किया जाएगा। वे बुधवार को IGMC ट्रॉमा सेंटर के उद्घाटन के बाद संबोधित कर रहे थे।
ये भी पढ़ें - Kangra News Today : खेल परिसर में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को देने होंगे 650 रुपए, जबकि अन्य युवा देंगे 950 रुपए
भाजपा ने बर्बाद किए मेडिकल कॉलेज, हमारी सरकार उन्हें कर रही मजबूत: Himachal Latest News
उन्होंने दावा किया कि आंशिक रूप से निर्मित भवनों का लोकार्पण करने के बाद पिछली भाजपा सरकार चली गई। ट्रॉमा सेंटर को शीर्ष केंद्र बनाना हमारा फैसला था। उनके अनुसार बड़े चिकित्सा संस्थान में बड़ी प्रयोगशाला के निर्माण पर भी विचार किया जा रहा है। महज पांच साल में जिस तरह से भाजपा ने मेडिकल कॉलेजों को बर्बाद किया है, उसके लिए जनता और सरकार उन्हें कभी माफ नहीं कर सकती। अपने संसाधनों से हम सभी मेडिकल कॉलेजों को मजबूत कर रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here