Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Himachal Latest News: शादी का झांसा देकर बनाया गलत संबंध,17 साल की बच्ची को किया गर्भवती... आरोपी गिरफ्तार

Hindustan Reality
16 Feb 2025 1:40 PM IST
Himachal Latest News: Made a wrong relationship on the pretext of marriage, made a 17 year old girl pregnant... accused arrested
x

Himachal Latest News | हिमाचल प्रदेश में एक शर्मनाक घटना सामने आयी है जिसमे एक युवक ने नाबालिक बच्ची के साथ दुर्व्यभार करके उसे गर्भवती कर दिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है। इस मामले की शिकायत नाबालिक बच्ची के परिजनों ने पुलिस को दी। Himachal Latest News […]

Himachal Latest News | हिमाचल प्रदेश में एक शर्मनाक घटना सामने आयी है जिसमे एक युवक ने नाबालिक बच्ची के साथ दुर्व्यभार करके उसे गर्भवती कर दिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है। इस मामले की शिकायत नाबालिक बच्ची के परिजनों ने पुलिस को दी। Himachal Latest News पुलिस से मिली जानकारी में पता चला है की सोलन की रहने वाली एक महिला ने महिला पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया कि उनकी बेटी जो 17 साल की है। घर की दूसरी मंजिल में सफाई करते समय उसका पर फिसल कर वह निचे गिर गयी थी जससे उसे काफी चोटे आयीं थीं। उपचार के लिए उसे अस्पताल लेकर गए जहाँ से उसे शिमला अस्पताल भेज दिया गया।

शादी का झूठा झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध: Himachal Latest News

जब बच्ची को उपचार के लिए शिमल अस्पताल लेकर गए तो जांच में पता चला की उनकी बेटी पेट से है। नाबालिक बच्ची के पूछने पर पता चला कि उनके पड़ोस में रहने वाले एक युवक जिसका नाम मनी रॉय है। उसने बच्ची के साथ शादी का झांसा देकर गलत संबंध बनाये। सोलन के SP गौरव सिंह ने मामले कि पुष्टि कि है और बताया कि महिला पुलिस थाना कि टीम ने 14 फरवरी को आरोपी मनी रॉय को हिरासत में लिया है। मामले कि जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें -

जयराम ठाकुर का दावा: देश मोदी सरकार की नीतियों पर भरोसा करता है, दिल्ली में सुशासन को मिला समर्थन: Jai Ram Thakur

Online Crime: महिला से माँगा OTP, खाते से 70 हजार साफ़…अनजान नंबर से आया था फ़ोन

बिलासपुर स्थित नैना देवी विधानसभा क्षेत्र को मिली 127 करोड़ की 13 परियोजनाएं, CM सुक्खू ने किया उद्घाटन: Himachal Latest News in Hindi

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page और WhatsApp Channel

Next Story