Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

बिलासपुर स्थित नैना देवी विधानसभा क्षेत्र को मिली 127 करोड़ की 13 परियोजनाएं, CM सुक्खू ने किया उद्घाटन: Himachal Latest News in Hindi

Hindustan Reality
9 Feb 2025 5:52 PM IST
Bilaspur-based Naina Devi assembly constituency got 13 projects worth 127 crores, CM Sukhu inaugurated: Himachal Latest News in Hindi
x

Himachal Latest News in Hindi | मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला बिलासपुर में शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के लिए 127.09 करोड़ रुपये की 13 विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन की गई परियोजनाओं में 2.54 […]

Himachal Latest News in Hindi | मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला बिलासपुर में शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के लिए 127.09 करोड़ रुपये की 13 विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन की गई परियोजनाओं में 2.54 करोड़ रुपये की लागत से नम्होल में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का अतिरिक्त भवन, 3.69 करोड़ रुपये की लागत से डोलरा से बाग मेहला संपर्क मार्ग के लिए मैटिंग और टारिंग का कार्य, 2.85 करोड़ रुपये की लागत से गोहरी से सयार संपर्क मार्ग और 4.92 करोड़ रुपये की लागत से गलवा से चलेला संपर्क मार्ग शामिल हैं।

Also Read: हिमाचल प्रदेश में खुल गए स्क्रैपिंग सेंटर, होंगी 15 साल पुरानी गाड़ियां स्क्रैप – Himachal News Today

इसके अतिरिक्त उन्होंने 5.25 करोड़ रुपये की लागत से दियोथ लगघाट जामली सड़क के उन्नयन, 3.01 करोड़ रुपये की लागत से जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत नकराणा व आसपास के गांवों की आंशिक रूप से कवर्ड बस्तियों के लिए उठाऊ पेयजल परियोजना, 49 लाख रुपये की लागत से स्वारघाट में पशु चिकित्सालय तथा 3 करोड़ रुपये की लागत से श्री नैना देवी जी बस अड्डे पर आगमन हॉल का उद्घाटन किया।

Also Read: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह NDA सरकार पर साधा निशाना, बोला अमेरिका द्वारा अवैध भारतीयों को वापिस भेजना “भारत” का अपमान है: Himachal News

इंडोर स्टेडियम की भी रख दी आधारशिला - Himachal Latest News in Hindi

इसके अलावा मुख्यमंत्री सुक्खू ने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिनमें 8.96 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय महाविद्यालय जुखाला में बहुउद्देशीय इनडोर स्टेडियम, 79.25 करोड़ रुपये की लागत से नवगांव बेरी सड़क का सुधार व उन्नयन, 3.10 करोड़ रुपये की लागत से श्री नैना देवी सीवरेज परियोजना का उन्नयन, 5.43 करोड़ रुपये की लागत से तहसील सदर के मलोथी समोग में उठाऊ सिंचाई परियोजना का पुनर्निर्माण तथा 4.60 करोड़ रुपये की लागत से श्री नैना देवी जी तहसील के माजरी में प्रवाह सिंचाई परियोजना का संवर्द्धन शामिल है।

Also Read: हिमाचल में बर्फबारी के बाद बढ़ी ठंड, 11 फरवरी तक मौसम साफ़ रहने की संभावना: HP Weather

मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान श्री नैना देवी जी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की और राज्य तथा प्रदेशवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। उन्होंने राज्य और देश भर के श्रद्धालुओं के लिए इस शक्तिपीठ के विशेष धार्मिक महत्व पर जोर दिया और धार्मिक स्थलों पर सुविधाएं बढ़ाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page और WhatsApp Channel

Next Story