Himachal Latest News Today | हिमाचल प्रदेश में अब नई गौशालाएं नहीं बनाई जाएंगी क्योंकि सुक्खू सरकार ने इनके निर्माण पर रोक लगा दी है। यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्यूंकि प्रदेश की पहले से बनी गौशालाओं की स्थिति ठीक नहीं है और उनके प्रबंधकों द्वारा की लापरवाही की जा रही है। इस रोक का मुख्य लक्ष्य कमजोर पशुओं के बीच अनावश्यक पीड़ा और मृत्यु को रोकना है।
Jobs in AIIMS Bilaspur: AIIMS बिलासपुर में नौकरी का मौका, 127 पदों पर होगी भर्ती… पढ़ें पूरी जानकारी
भूख, ठंड और प्यास से मर रहे पशु – Himachal Latest News Today
सरकार ने फैसला लिया है कि प्रदेश में किसी भी नए गौशाला को मंजूरी नहीं दी जाएगी। वर्तमान में, राज्य लगभग 1,250 बड़े और छोटे गौशालाओं को 70 करोड़ रुपये का वार्षिक अनुदान आवंटित करता है। हालांकि वित्तीय सहायता देने के बावजूद, कई पशु ठंड, भूख, प्यास और चिकित्सा देखभाल की कमी के कारण दम तोड़ रहे हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने नए गौशालाओं की स्थापना की अनुमति देने के लिए मना किया है। इसके बजाय किसानों को प्रति मवेशी 700 रुपये देने का विकल्प चुना है।
Himachal Crime News: सरकार नौकरी के नाम पर महिला के साथ किया गलत काम, BJP नेता और गायक के खिलाफ मामला दर्ज
प्रदेश के पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने कुछ समय पहले ही गौशालाओं का अघोषित निरीक्षण किया, जहां उन्होंने गोशालाओं की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है। मंत्री ने कहा कि पशुओं की उचित देखभाल नहीं की जा रही और कुछ ने मरे हुए पशुओं को दफनाने के लिए गहरे गड्ढे खोदे हुए थे। राज्य सरकार आश्रय संचालकों को प्रति मवेशी 1,200 रुपये प्रदान करती है, फिर भी पशुओं की जरूरत अनुसार चारा नहीं दिया जाता है। इसी लिए पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने प्रदेश में नई गोशाला बनाने पर रोक लगाई है।