Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Himachal Latest News Today: बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हमला, SDO घायल... पढ़ें पूरी ख़बर

Hindustan Reality
4 Jan 2025 3:33 PM IST
Himachal Latest News Today: Attack on electricity department employees, SDO injured... Read full news
x

Himachal Latest News Today | हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र सराज में नया मामला सामने आया है जिसमे बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हमला हुआ है। इस हमले में बिजली विभाग के कर्मचारियों को वहां से भाग कर अपनी जान बचायी। लेकिन […]

Himachal Latest News Today | हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र सराज में नया मामला सामने आया है जिसमे बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हमला हुआ है। इस हमले में बिजली विभाग के कर्मचारियों को वहां से भाग कर अपनी जान बचायी। लेकिन SDO घायल हो गए हैं। इस घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गयी है।

Vastu Tips: तुलसी के पौधे को सही दिशा में लगाने से होगा मां लक्ष्मी का वास, जानें सही तरीका

SDO रविंदर कुमार ने जानकारी देते हुए कहा की वे राज्य सरकार के आदेश का पालन करते हुए जंजैहली के नजदीक गांव ब्योड़ लोगों की KYC करवाने के लिए गए थे। रास्ते में उनकी नजर एक घर पर गयी जहाँ बिना मीटर के बिजली की तार जोड़ कर कनेक्शन दे रखा था। Himachal Latest News Today वे उस घर पर गए और अपनी टीम को उन् तारों को वहां से इकठा कर हटाने को बोलै। जैसे ही कर्मचारी तारों को इकठा करने लगे तो अंदर से घर का मालिक और उसका बीटा भर आये। घर के मालिक का नाम ओमप्रकाश है और बेटे का नाम नीलकमल। बाहर आकर उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ बतमीजी की।

Himachal Crime News (शिमला): 80 साल के बुजुर्ग पर नाबालिग पोती के साथ दुष्क*र्म का आरोप, आरोपी फरार, पुलिस ने शुरू की जांच

बतमीजी करते उन्होंने SDO रविंदर कुमार पर हमला कर दिया। जिससे वे घायल हो गए। बाकी विभाग के कर्मचारी वहां से अपनी जान बचाने ले लिए भागे। SDO रविंदर कुमार ने मारपीट की रिपोर्ट पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Himachal Murder News (कांगड़ा): हिमाचल में हत्या, बेटे ने ली अपनी माँ की जान, फरार बेटा हुआ गिरफ्तार

बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी करने के जुर्म में घर के मालिक ओमप्रकाश पर 1,61,312 रुपए का जुर्माना लगाया। ये जुर्माना शुक्रवार को भर दिया गया है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page और WhatsApp Channel

Next Story