Site icon Hindustan Reality

Himachal Latest News Today: स्कूल कॉलेज स्टाफ के लिए वडियो-रील्स बनाने पर लगा प्रतिबंध, नियमों के उलंघन पर होगी कार्यवाई

Himachal Latest News Today: Ban imposed on making video-reels for school college staff, action will be taken on violation of rules

Himachal Latest News Today | हिमाचल प्रदेश में नए नियम को लागु किया गया है जिसमे अंतर्गत कोई भी शैक्षणिक संस्थान जैसे की स्कूल, कॉलेज में कोई भी सोशल मीडिया पर रील्स या वीडियोस नहीं बनाएगा। इस पर उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रतिकंध लगा दिया है। कड़े निर्देश दिए गए हैं की सोशल मीडिया का अनावश्यक उपयोग न किया जाए। उलंघन करने वाले पर कार्यवाई भी हो सकती है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी विद्यालय और कॉलेजों के प्रिंसिपलों को इस निर्देश की पालना करने के निर्देश दिए हैं।

Himachal Weather News: अगले 2 दिन बर्फबारी का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, जानिये मौसम के ताज़ा अपडेट्स

आदेशों कि अवेहलना पर होगी कार्यवाई – Himachal Latest News Today

निदेशालयों ने इस बात पर जोर दिया की इन् गतिविधियों से विद्यार्थियों पर गलत प्रभाव पड़ेगा। इन निर्देशों की अवहेलना करने वाले चाहे वो शिक्षक हो या गैर शिक्षक, उस पर कार्यवाई करने की चेतावनी दी गयी है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉक्टर अमरजीत शर्मा ने बताया की इस बात का फैसला इसलिए लिए गया है क्यूंकि उनका लक्ष्य गैर गतिविधियों पर रोक लगाकर शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है।

Himachal Crime News (शिमला): 80 साल के बुजुर्ग पर नाबालिग पोती के साथ दुष्क*र्म का आरोप, आरोपी फरार, पुलिस ने शुरू की जांच

शिक्षकों की इन गतिविधियों में शामिल होने की आ रही शिकायतें 

उनके पास लगातार शिक्षकों और कर्मचारियों की इन् गैर गतिविधियों में शामिल होने की शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि कुछ शिक्षक और संस्थान के कर्मचारी स्कूल समय के दौरान इन गतिविधियों में देखे गए हैं, जिनका विद्यार्थियों के विकास में कोई योगदान नहीं है। इसलिए उन्हीने जिला शिक्षा उपनिदेशक और हर स्कूल के प्रिंसिपल को पत्र जारी किया हैं।

Himachal News Today: सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों पर भर्ती, 10वीं 12वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका

चरित्र निर्माण पर दिया जाए जोर – Himachal Latest News Today

इन गलत गतिविधियों से बच्चों को उनके लक्ष्य से दूर किया जा रहा है। ये सोशल मीडिया पर इन गतिविधयों से उनका मानसिक स्वास्थ्य खराब हो सकता है। सभी विद्यालयों के प्रिंसिपलों को ये निर्देश जारी हुए हैं कि छात्रों के अच्छे भविष्य और उनके चरित्र निर्माण के लिए अच्छा माहौल दिया जाए।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Exit mobile version