Himachal Latest News Today | हिमाचल प्रदेश के मंडी पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक गाडी (बोलेरो) और आर्मी के ट्रक की टक्कर हो गयी। ये टक्कर 32 मील चौक पर हुई है। बोलेरो में 5 लोग थे जिनमे से 2 बुजुर्ग लोगों को चोटे आयी हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
Himachal Crime News: शिमला की लोकल बस में युवती से छेड़#छाड़ का मामला, आरोपी ने किया पीछा… पुलिस ने आरोपी पर शुरू की जांच
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार थल सेना का ट्रक जिला काँगड़ा से पठानकोट की ओर जा रहा था। वहीं दूसरा वाहन बोलेरो सोल्दा से कुठेड़ की ओर जा रही थी। Himachal Latest News Today जैसे ही बोलेरो गाडी 32 मील चौक पर मुड़ने लगी तभी थल सेना के ट्रक से जा भिड़ी। इस टक्कर में 2 बुजुर्ग घायल हुए हैं जिन्हे उपचार के लिए शाहपुर हॉस्पिटल ले जाया गया है। ये घटना होने के बाद चौक पर भीड़ हो गयी।
Himachal High Court: हाईकोर्ट का आदेश: आरोपियों की जानकारी के लिए पुलिस रिकॉर्ड 31 मार्च 2025 तक अपडेट करें
लोगों का कहना है कि इस चौक पर हमेशा कोई हादसा होने का दर रहता है क्यूंकि काँगड़ा से आते समय फोरलेन में उतराई होती है ओर जो वाहन ऊपर से आते हैं वे तीव्र गति में आते हैं जिसकी वजह से ऐसा हादसा होने का दर रहता है।