Site icon Hindustan Reality

Himachal Live News Today: शिमला: स्ट्रॉबेरी हिल में GST विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर का शव मिला

Himachal Live News Today: Shimla: Body of Joint Commissioner of GST department found in Strawberry Hill

Himachal Live News Today | शिमला में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग (GST) में संयुक्त आयुक्त के पद पर कार्यरत दिल्ली निवासी का शव एक कमरे में मिला। व्यक्ति की पहचान रोहित इंदौरा (39 वर्ष) के रूप में हुई है। वह रोहताश इंदौरा का पुत्र था और दिल्ली के द्वारका स्थित रोजवुड अपार्टमेंट का निवासी था। अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की व्यवस्था की। Himachal Live News Today पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। रिपोर्ट के अनुसार रोहित इंदौरा छोटा शिमला पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में स्ट्राबेरी हिल के गियाल्फो हाउस स्थित एक कमरे में मृत पाया गया। उसकी मौत के पीछे की विशेष परिस्थितियां अभी स्पष्ट नहीं हैं।

जुंगा स्थित फोरेंसिक लैब की एक टीम भी जांच करने पहुंची है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए IGMC अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच पूरी होने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। इस बीच, ASP शिमला नवदीप सिंह ने कहा है कि पुलिस घटना की सक्रियता से जांच कर रही है और शव को आगे की जांच के लिए IGMC शिमला भेज दिया है।

ये भी पढ़ें – Himachal News Today in Hindi: विश्व बैंक ने हिमाचल को दी शाबाशी, बागवानी विकास परियोजना की सफलता

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Exit mobile version