Himachal Murder News: डलहौज़ी में हत्या की घटना के बाद चक्का जाम, पुलिस ने की कार्रवाई

Himachal Murder News: Road blockade after murder incident in Dalhousie, police took action

Himachal Murder News | हिमाचल प्रदेश में नववर्ष 2025 के पहले ही दिन डलहौज़ी के नजदीक बने नेचर वैली होटल में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी में पता चला है की GM राजेंद्र की धक्का देकर ह*त्या की गयी, इसके साथ सचिन जो की फ्रंट ऑफिस में कार्यरत है वो गंभीर हालत में है। इस घटना के बाद रोष में आये लोगों ने पुलिस के खिलाफ चक्का जाम किया और नारे लगाए।

Sirmour News: हरियाणा से आये पर्यटकों की गाडी गिरी खाई में, 2 की स्थिति गंभीर, नए साल की पहली सुबह

पुलिस से उचित कार्यवाही की मांग की गयी। बनीखेत चौक को जाम किया गया था। लोगों में रोष इतना था की उन्होंने पुलिस से भी धक्का मुक्की कर डाली। स्थिति बिगड़ गयी। चम्बा जिले के SP अभिषेक यादव मोके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। पुलिस ने 2 कॉन्स्टेबलों को गिरफ्तार किया है।

जानिये क्या था पूरा मामला – Himachal Murder News

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस के 3 जवान बेहलून केंट के नजदीक अपनी ड्यूटी पर थे। अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद वे खाना खाने के लिए नेचर वैली होटल में खाना खाने के लिए पहुंचे। पुलिस कांस्टेबल अनूप, जिसकी किसी बात पर होटल कर्मचारी सचिन के साथ लड़ाई हो गयी। जनरल मैनेजर और वेटर ने मिलकर मामला शांत करवाया।

Himachal Latest News Today: शिमला के मतियाना में सड़क हादसे में तीन युवकों की जान गई, नया साल की ख़ुशी बदली मातम में

जब दोनों कांस्टेबल होटल से बाहर निकले, तो जनरल मैनेजर राजेंद्र मल्होत्रा ने उन्हें जाने के लिए कहा, तभी होटल की पार्किंग मैनेजर और कॉन्स्टेबलों में दुवारा लड़ाई हो गयी। परिणामस्वरूप राजेंद्र मल्होत्रा की मृत्यु ऊंचाई से गिरने से हो गयी। इसके साथ सचिन होटल कर्मचारी भी घायल है।

SP अभिषेक यादव ने क्या कहा, जानिये – Himachal Murder News

SP अभिषेक यादव ने पुलिस और भड़की जनता के बच्च पहुंचकर लोगों की शांत कराया और कहा की उनपर भरोसा रखिये। जिन लोगों ने ये किया है उन्हें कड़ा दंड दिया जाएगा। मामले की पूरी जांच की जायेगी और अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही होगी। दोनों पुलिस कॉन्स्टेबलों को गिरफ्तार कर लिया है। अगर किसी और पुलिस वाले का नाम इस मामले में सामने आएगा उसे भी गिरफ्तार किया जायेगा।

Shimla News Today: रामपुर बुशहर नगर परिषद की 2024 की अंतिम बैठक, शराब 3 रुपए हुई महंगी

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Next Post

Himachal Murder News (Solan) | हिमाचल में हत्या: भांजे ने मामा की जान ली, पुलिस जांच जारी

Wed Jan 1 , 2025
Himachal Murder News (Solan) | हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में एक ह*त्या का मामला सामने आया है जिसमे एक भांजे ने अपने मामा की ह*त्या की। मृतक एक निजी विद्यालय का निदेशक है और आरोपी की पहचान निदेशक के भांजे के रूप में हुई है। ह*त्या करने के बाद […]
Himachal Murder News (Solan) | Murder in Himachal: Nephew killed uncle, police investigation underway

You May Like

Breaking News