Site icon Hindustan Reality

Himachal News: मुख्यमंत्री सुक्खू ने अपना हेलीकाप्टर भेज बचाई कर्मचारी की जान, पढ़ें पूरी ख़बर

Himachal News: Chief Minister Sukhu sent his helicopter to save the life of the employee, read the full news

Himachal News | हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक कर्मचारी की जान बचाई है। ऐसा कई बार हो चुका है की किसी को मदद की जरूरत हो तब मुख्यमंत्री ने अपना हेलीकाप्टर भेज मदद करी है। Himachal News आज बुधवार 8 जनवरी को ऐसा की एक मामला सामने आया जब CM को पता चला की डोडराक्वार इलाके में SDM के दफ्तर में एक कर्मचारी को पूरे शरीर में तेज दर्द हो रहा है तो मुख्यमंत्री ने अपने विमान को भेज उस कर्मचारी को शिमला स्थित IGMC अस्पताल पहुंचाया। कर्मचारी का उपचार हुआ, अब हालत ठीक है।

Himachal Crime: 16 साल की नाबालिक बनी माँ, आरोपी कोन…कोई नहीं जानता, पुलिस जांच शुरू

राजधानी शिमला के क्षेत्र कवार में एक कर्मचारी को बचाने के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सक्रियता से कार्य किया है। जैसे ही मुख्यमंत्री को कर्मचारी के दर्द के बारे में पता चला, उन्होंने शिमला प्रशाशन को वीरेंद्र ठाकुर को जल्दी एयरलिफ्ट करवाने के आदेश दिए। वीरेंद्र ठाकुर SDM कार्यालय में कार्यरत हैं। वीरेंद्र ठाकुर को शाम 4;13 बजे विमान के जरिये IGMC शिमला 5 बजे तक पहुंचाया गया।

Himachal Crime News: शेयर मार्किट के नाम पर हुई धोखादड़ी, लूटे करीब 10 लाख रुपए… पुलिस जांच शुरू

मुख्यमंत्री ने IGMC शिमला के चिकित्स्कों को निर्देश दिए हैं कि वीरेंद्र के इलाज में हर सम्भव प्रयास किया जाए बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए। ये भला कार्य करने पर वीरेंद्र ठाकुर के परिवार ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट कर उनका धन्यवाद किया है। वीरेंद्र की हालत अब ठीक है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Exit mobile version