Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Himachal News: हिमाचल प्रशासनिक फेरबदल: 4 तहसीलदारों और 8 जिला भाषा अधिकारियों के तबादले

Hindustan Reality
16 Feb 2025 5:55 PM IST
Himachal News: हिमाचल प्रशासनिक फेरबदल: 4 तहसीलदारों और 8 जिला भाषा अधिकारियों के तबादले
x

Himachal News | हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक पुनर्गठन के अंतर्गत चार तहसीलदारों के तबादले किए हैं। इसके साथ ही अन्य तीन नायब तहसीलदारों के तबादले के आदेश भी जल्द जारी होने की उम्मीद है। ट्रांसफर के निर्देशों के अनुसार, स्वारघाट में श्री नैना देवी जी की तहसीलदार के पद […]

Himachal News | हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक पुनर्गठन के अंतर्गत चार तहसीलदारों के तबादले किए हैं। इसके साथ ही अन्य तीन नायब तहसीलदारों के तबादले के आदेश भी जल्द जारी होने की उम्मीद है। ट्रांसफर के निर्देशों के अनुसार, स्वारघाट में श्री नैना देवी जी की तहसीलदार के पद पर कार्य कर रही शिवानी भारद्वाज को जिला कांगड़ा के खुंडियां में तैनात किया गया है। सरकाघाट में तैनात धीरज शर्मा अब रोहड़ू में जिम्मेदारी संभालेंगे। मनाली तहसील कार्यालय में तैनात निधि सकलानी को अब बाली चौकी में ट्रांसफर किया गया है। इसके साथ ही प्रिंस धीमान को जोगिंद्रनगर से हटाकर मंडी स्थानांतरित किया गया है।

जिला भाषा अधिकारियों में बदलाव: Himachal News

हिमाचल प्रदेश में प्रशाशन ने जिला भाषा अधिकारियों में 8 के तबादलों के संबंध में भी बदलाव किया है। राकेश कंवर जो की जिला भाषा एवं संस्कृति कार्यालय के सचिव हैं उन्होंने इन तबादलों के संबंध में अधिसूचना को जारी किया है। जारी की कई जानकारी के अनुसार, राजधानी शिमला में दीपा शर्मा जो निदेशक कार्यालय में कार्यरत हैं, उनको किन्नौर का जिला भाषा अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, कांता नेगी को सिरमौर से सोलन, ममता को सोलन से सिरमौर, शिमला निदेशालय से संतोष कुमार को हमीरपुर, जिला हमीरपुर से निक्कू राम को ऊना, नीलम कुमारी को ऊना से जिला बिलासपुर, रेवती देवी को बिलासपुर से मंडी और इसके साथ जिला मंडी से प्रोमिला देवी को कुल्लू स्थानांतरित किया गया है।

Source: दैनिक ट्रिब्यून

ये भी पढ़ें -

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page और WhatsApp Channel

Next Story