Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में खुल गए स्क्रैपिंग सेंटर, होंगी 15 साल पुरानी गाड़ियां स्क्रैप - Himachal News Today

Hindustan Reality
8 Feb 2025 4:36 PM IST
Scrapping centers opened in Himachal Pradesh, 15 year old vehicles will be scrapped - Himachal News Today
x

Himachal News Today | हिमाचल प्रदेश में शुरुआती दो वाहन स्क्रैपिंग सेंटरों का संचालन शुरू हो गया है। राज्य के वाहन मालिक अब अपने 15 साल पुराने वाहनों को स्क्रैपिंग के लिए ला सकते हैं। पहले हिमाचल से 15 साल पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों को बोली प्रक्रिया के जरिए […]

Himachal News Today | हिमाचल प्रदेश में शुरुआती दो वाहन स्क्रैपिंग सेंटरों का संचालन शुरू हो गया है। राज्य के वाहन मालिक अब अपने 15 साल पुराने वाहनों को स्क्रैपिंग के लिए ला सकते हैं। पहले हिमाचल से 15 साल पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों को बोली प्रक्रिया के जरिए स्क्रैपिंग के लिए दूसरे राज्यों में ले जाया जाता था। Himachal News Today हालांकि, पहली बार राज्य के भीतर स्क्रैपिंग की सुविधा उपलब्ध हुई है। परिवहन विभाग के निदेशक डीसी नेगी के अनुसार, संबंधित कंपनियों को प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए हैं।

Also Read - Budget 2025: TAX Payers को बड़ी राहत, 12 लाख रुपए तक नहीं देना होगा कोई टैक्स, पढ़ें पूरी ख़बर

हिमाचल में स्क्रैपिंग की सुविधा न होने के कारण वाहनों को निपटान के लिए दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा था। अब परिवहन विभाग ने जिला सोलन और हमीरपुर स्थित दो कंपनियों को पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग सेंटर स्थापित करने के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया है। नतीजतन, ये केंद्र अब चालू हो गए हैं, जिससे वाहन मालिक सोलन और हमीरपुर में 15 साल पुराने सरकारी और निजी दोनों तरह के वाहनों को स्क्रैप कर सकते हैं। इस नई सुविधा से लोगों को अपने पुराने वाहनों के लिए बेहतर दरें मिल सकेंगी।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page और WhatsApp Channel

Next Story