Himachal News Today | मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु कि बजट घोषणा। शादी-ब्याह व अन्य आयोजनों के लिए अब डिपो से कम पैसे में खाद्य तेल खरीदा जा सकेगा। इस संबंध में खाद्य आपूर्ति निगम को खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से पत्र प्राप्त हुआ है। यह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की बजट घोषणा है। Himachal News Today इसके आलोक में खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने इस योजना को अमलीजामा पहनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही संगठन ने व्यापारियों से तेल उपलब्ध करवाने के लिए आवेदन भी मांगे हैं।
इस योजना को इसी महीने से शुरू किया जा सकता है। डिपो पर सरकार प्रत्येक ग्राहक को उसके राशन कार्ड के आधार पर दो लीटर तेल (एक रिफाइंड व एक सरसों) उपलब्ध करवाती है। शादी-ब्याह व अन्य समारोहों के लिए सरकार ने अब लोगों को जरूरत के हिसाब से डिपो से तेल प्राप्त करने की सुविधा देने का प्रावधान किया है। इसके लिए लोगों को शादी का कार्ड दिखाना होगा और समारोह की योजना के बारे में लिखित जानकारी देनी होगी।
शादी-ब्याह में महंगा तेल खरीदने से बचें, जानें कैसे मिले सस्ता तेल! – Himachal News Today
शादी-ब्याह व अन्य समारोहों के लिए लोगों को अभी बाजार से महंगे दामों पर तेल खरीदना पड़ता है। इस समय उच्च गुणवत्ता वाले सरसों के तेल की एक लीटर कीमत दो सौ रुपये से अधिक है, जबकि डिपो में तेल की कीमत मात्र 124 रुपये है। यह तेल बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए काफी किफायती है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में इस समय 19,65,589 लोगों के पास राशन कार्ड हैं। डिपो के माध्यम से करीब 4400 लोग सस्ते राशन की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।
ये भी पढ़ें – Una News Today : कुछ शरारती लोगों ने चडोली स्कूल की रेलिंग तोड़ी, मामला दर्ज
खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम ने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों पर ग्राहकों को सस्ता आटा, चावल, तेल, तीन दालें, नमक और चीनी उपलब्ध कराई जा रही है। शादी-ब्याह व अन्य समारोहों के लिए लोग जरूरत के अनुसार डिपो से तेल ले सकेंगे। इस संबंध में खाद्य आपूर्ति निगम को पत्र लिखा गया है। सरकार के इस फैसले से आमजन को काफी राहत मिलेगी।
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here