Himachal News Today | हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के शोक में नगर निगम शिमला ने शिमला विंटर कार्निवल के सभी आयोजनों पर 1 जनवरी तक रोक लगा दी है। शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि 1 जनवरी से पहले शिमला में कोई भी सांस्कृतिक संध्या या समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा। साथ ही नए वर्ष की ख़ुशी में शहर में सरकार द्वारा प्रायोजित पूर्व संध्या पर भी कोई कार्यक्रम नहीं होगा। इसकी वजह से शिमला घूमने आए सैकड़ों सैलानियों को नववर्ष की पूर्व संध्या पर उदासी का सामना करना पड़ेगा।
ववर्ष की पूर्व संध्या पर कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं – Himachal News Today
आपको बता दें कि शिमला विंटर कार्निवल 24 दिसंबर से शुरू हुआ था और 2 जनवरी तक चलेगा। राजधानी शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान के अनुसार मनमोहन सिंह का इस दुनिया से चले जाना न केवल हिंदुस्तान बल्कि पूरे विश्व के लिए एक पूरी न होने वाली क्षति है। पूरे राज्य में डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के शोक में 2 दिन के लिए सभी सरकारी स्कूल और दफ्तर बंद रहने के आदेश हैं।
Chandigarh News in Hindi: MIA अध्यक्ष पद को लेकर 2 गुटों में हुआ विवाद, मीडियाकर्मियों के साथ हाथापाई, SDM की देखरेख में हुई थी बैठक
राज्य सरकार द्वारा दिवंगत नेता के सम्मान में अपने ब्यान में कहा गया कि 2 दिन (27 और 28 दिसंबर) को सभी सरकारी एजेंसियां, बोर्ड, संस्थान और शैक्षणिक भवन, विद्यालय बंद रहेंगे। घोषणा के अनुसार, इन दो दिनों को सभी दैनिक वेतनभोगी प्रदेश सरकार के कर्मचारियों के लिए वेतन के साथ अवकाश के रूप में मान्यता दी जाएगी।