Himachal News Today | जिला बिलासपुर में एक घटना सामने आयी है जिसमे एक कार चालक से लूटपाट की गई और उसे बेहोश कर दिया गया। ये घटना पुलिस थाना घुमारवी के अंतर्गत हुई है। ये घटना इस प्रकार हुई की एक अनजान आदमी ने कार चालक से लिफ्ट मांगी। लिफ्ट मिलने के बाद अपराधी ने कार चालक को नमकीन खिलाई जिससे वो बेहोश हो गया। इसके बाद अपराधी ने लूट करि और कार चालक को दूकान के पीछे फेंक दिया। इस घटना की शिकायत पुलिस को दी गयी और पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। Himachal News Today कार चालक का नाम सुखदेव है और वह अमरपुर, तहसील घुमारवी का रहने वाला है। उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 26 दिसंबर को वह अमरपुर से घुमारवी अपने क्वार्टर जा रहा था। वह भगेड से झंडूता जा रहा था, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने गाड़ी रोकी और लिफ्ट के लिए बोला।
कांगड़ा के फतेहपुर में प्रशासन ने नशा तस्कर की अवैध संपत्ति पर की कड़ी कार्रवाई, मकान जब्त
नमकीन खिला कर किया बेहोश, जाने पूरी घटना – Himachal News Today
लिफ्ट देने के बाद उस अनजान व्यक्ति ने उसे खाने के लिए नमकीन दी। नमकीन खाते ही वह बेहोश होने लगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि कार को साइड में पार्क करने के बाद वह बेहोश हो गया था। इसके बाद उसे कुछ पता नहीं चला और सुबह जब वह उठा तो वह एक दुकान के पीछे था। उसे ये तब पता चला जब उस दूकान का दुकानदार वहां आया और उसने गेट खोला। उसे कुछ समझ नहीं आया वो कहाँ है।उसने दुकानदार से पूछा। उसका मोबाइल फोन, बैग, कपड़े और कुछ कागज़ात सब गायब थे। साथ ही वहाँ कोई कार भी नहीं थी।
HP BOSE Board Exam: 4 मार्च से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं, जाने समय और आवदेन की अंतिम तिथि
अगले दिन स्थानीय लोगों ने उसे बताया की उसकी गाड़ी मझासू के पास एक ढाबे में खड़ी है। जब वह गाड़ी की जाँच करने गया तो कागज़ात और कार से जुड़ी दूसरी चीज़ें गायब थीं। शिकायत के अनुसार, उसे उस व्यक्ति से कोई परिचय नहीं था जिसने उससे लिफ्ट ली थी। हालाँकि, चंद्रपाल DSP घुमारवीं ने कहा कि मामले की अभी जाँच की जा रही है।