
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- हिमाचल की काजल राय...
हिमाचल की काजल राय बनीं भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जज एडवोकेट जनरल, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रचा इतिहास - Himachal News Today

Himachal News Today | हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में रहने वाली काजल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश की प्रथम लेफ्टिनेंट जज एडवोकेट जनरल बनने की उपलब्धि हासिल की है. काजल राय सदाना मंडी के छोटी कशी में 10 जून, 1999 को पैदा हुई थी. Himachal News Today उन्होंने मेहनत करके अपने लक्ष्य को पूरा किया है और इसके साथ ही राज्य का नाम भी रोशन कर दिखाया. काजल की इस उपलब्धि पर हिमाचल प्रदेश का गौरव और बढ़ गया है. भारतीय सेना में काजल लेफ्टिनेंट जज एडवोकेट जनरल पास आउट हुईं हैं. काजल ने चेन्नई में स्थित भारतीय सेना की ऑफिसर एकेडमी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन हुई पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट जज एडवोकेट जनरल बनने की उपलब्धि हासिल की है.
काजल की ये परीक्षा एक वर्ष के कार्यकाल तक चली है. तब जाकर ये गौरव काजल को प्राप्त हुआ. चेन्नई में शनिवार के दिन हुई POP में काजल की माता अंजना सदाना, पिता भूपेंद्र सदाना, और छोटे भाई आशुतोष सदाना भी मौजूद थे. POP के बाद काजल की पहली पोस्टिंग सिक्किम में हुई है.
Image Source - https://www.dainiktribuneonline.com/
तीसरी बार में हुआ सिलेक्शन, नहीं मानी हार Himachal News Today
आपको जानकार बहुत ख़ुशी होगी की काजल ने न केवल इस परीक्षा को पास किया है बल्कि पूरे देश में टॉप करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है. पूरा प्रदेश के लिए ये गौरव और ख़ुशी की बात है. काजल ने अपनी 12बी की परीक्षा मंडी के DAV से दी हैं. इसके बाद उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से अपनी लॉ की डिग्री पूरी करके नेशनल लॉ ऑफ़ यूनिवर्सिटी पटिआला में अपनी LLM की डिग्री को पूरा किया.
इसके बाद काजल ने भारतीय सेना में अधिकारी बनने के लिए SSC की परीक्षा 2 बार दी लेकिन उनकी सिलेक्शन नहीं हो पायी. अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने तीसरी बार भी परीक्षा दी और देश में पहला स्थान हासिल किया. परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एक वर्ष की कठिन ट्रेनिंग करके अब काजल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जज एडवोकेट जनरल बनीं और अपने सपने को साकार किया.
काजल राय के माता पिता ने कहा की पूरे परिवार को काजल पर बहुत गर्व है और ये सब काजल के कठिन परिश्रम और बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध के आशीर्वाद से सम्भव हुआ है. काजल के इस कठिन परिश्रम से देश और हमारे हिमाचल के सभी युवक युवतियों को ये सीख मिलती है की अपने सपने के लिए जी जान से मेहनत करनी चाहिए.