Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Baddi News: पुलिस की छापेमारी में देह व्यापार का खुलासा, 11 महिलाएं रेस्क्यू, 7 आरोपी गिरफ्तार

Hindustan Reality
9 March 2025 5:29 AM IST
Baddi News: पुलिस की छापेमारी में देह व्यापार का खुलासा, 11 महिलाएं रेस्क्यू, 7 आरोपी गिरफ्तार
x
गुप्त सूचना के आधार पर बद्दी के SP विनोद ने एक टीम का गठन किया जिसका नेतृत्व बद्दी के SHO ने किया. इसके बाद उन्होंने देर शाम उस स्थान पर रेड मारी जहाँ गलत व्यापार हो रहा था. 11 महिलाओं को रेस्क्यू किया गया.

Baddi News | जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के अंतर्गत पुलिस ने गुलरवाला में छापेमारी की है और देह व्यापार का भंडाफोड़ किया. रेस्क्यू में पुलिस टीम ने 11 महिलाओं को वहां से सुरक्षित निकाला और 7 लोगों के गिरोह को अपने कब्जे में लिया जिसमे एक महिला भी शामिल है. Baddi News पुलिस को इसके बारे में गुप्त जानकारी मिली थी. शनिवार की देर शाम को पुलिस ने जाल बिछाकर गुलरवाला में एक किराए की इमारत की तलाशी ली और देह व्यापार का भंडाफोड़ कर उसका पर्दाफाश कर दिया. BBN क्षेत्र में पुलिस के इस एक्शन की वजह से सभी गलत काम करने वाले डरे हुए हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर बद्दी के SP विनोद ने एक टीम का गठन किया जिसका नेतृत्व बद्दी के SHO ने किया. इसके बाद उन्होंने देर शाम उस स्थान पर रेड मारी जहाँ गलत व्यापार हो रहा था. 11 महिलाओं को रेस्क्यू किया गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बद्दी थाना में मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही रेस्क्यू की गयी महिलाओं को उनके परिजनों मो सौंपा.

जानकारी देते हुए बद्दी के एसपी विनोद धीमान ने कहा की एक बड़े देह व्यापार का पर्दाफाश किया गया है. ये सूचना गुप्त सूत्रों से थी. रेड के दौरान 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनमे एक महिला आरोपी भी शामिल है. 11 पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू किया गया और उनके परिजनों को सौंपा गया. छापेमारी में उन्हें नकदी, कागज़ात, और बाकी सामग्री बरामद हुई है.

Next Story