
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Bilaspur News: पूर्व...
Bilaspur News: पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर के ऊपर हमला करने वाले अपराधी को दिल्ली बॉर्डर पर किया गिरफ्तार

Bilaspur News | हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के ऊपर कुछ दिन पहले उनकी पत्नी के सरकारी आवास पर होली के दिन हमला हुआ था. कुछ अज्ञात लोगों ने आकर उनपर गोलियां चलायीं थीं जिसमे बंबर ठाकुर की टांग पर गोली लगी थी और उनका PSO भी घायल हुआ था. Bilaspur News पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. बंबर ठाकुर के ऊपर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने दिल्ली बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. गोलियां चलाने बाले अपराधी को पुलिस बिलासपुर में लेकर आ रही है. पुलिस पूछताश में शूटर से बाकी अपराधियों का पता करवाने की कोशिश करेगी. वे अभी भी फरार हैं.
अपराधियों का सहयोग करने वाले भी गिरफ्तार, 3 दिन की रिमांड पर : Bilaspur News
अपराधी शूटर का नाम सागर है जिसे पुलिस ने दिल्ली के नजफगढ़ से पकड़ा है. अपराधी वहां अपने दोस्त के पास छिपा हुआ था. पुलिस को इसका सुराग अपराधी के माता पिता से लगातार 2 दिन की पूछताश के बाद मिला. शुक्रवार को अपराधी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. दुसरे शूटर जिसका नाम अमन उर्फ़ काकू पहलवान है, उसकी गिरफ्तारी की भी जल्दी ही उम्मीद है.
इस हमले की पूरी योजना कहाँ बनाई गयी और हथियार कहाँ से लाये गए, इसके लिए पुलिस जांच में जुटी है. जिन लोगों ने शूटरों का साथ इस हमले में दिया था उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार किया हिया है और वे 3 दिन की पुलिस रिमांड पर हैं. आपको बता दें की प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बंबर ठाकुर के PSO से बीते कल वीरवार को AIIMS बिलासपुर में मुलाकात की और उनका हाल चाल जानते हुए उनका अपने कार्य के प्रति निष्ठा और बहादुरी की सराहना की.