Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Bilaspur News: होली के दिन पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर फायरिंग, PSO गंभीर रूप से घायल

Hindustan Reality
15 March 2025 8:03 AM IST
Bilaspur News: होली के दिन पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर फायरिंग, PSO गंभीर रूप से घायल
x
कांग्रेस के नेता और बिलासपुर जिले के पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर पर होली खेलते समय हमला हुआ जिसमे उनकी टांग पर गोली लगी है.

Bilaspur News | हिमाचल प्रदेश में एक घटना सामने आयी है जहाँ होली के त्यौहार दे दिन जिला बिलासपुर के कांग्रेस नेता पर फायरिंग हुई है. कांग्रेस के नेता और बिलासपुर जिले के पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर पर होली खेलते समय हमला हुआ जिसमे उनकी टांग पर गोली लगी है. इसी के साथ उनके PSO को भी घायल किया गया है. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

आपको बता दें की ये हमला उस समय हुआ जब पूर्व विधायक बंबर ठाकुर होली खेल रहे थे. इस हमले पर वह और उनके पर्सनल सिक्योरिटी ओफिसर (PSO) घायल हुए हैं. PSO को बिलासपुर के AIIMS अस्पताल उपचार के लिए रेफेर किया गया है. Bilaspur News PSO की हालत गंभीर है.जबकि बम्बर ठाकुर को IGMC शिमला रेफेर किया गया है. बम्बर ठाकुर अपने आवास में होली खेल रहे थे तभी कुछ अनजान लोगों ने आकर उनपर 10 से 12 राउंड फायरिंग करी.

बंबर ठाकुर की पत्नी को मिले आवास में ये हादसा हुआ है. उनकी CCTV फुटेज में साफ़ देखा जा सकता है कुछ लोग आये और उनपर गोलियां चलाने लगे. वीडियो में अपराधियों के चेहरे भी दिख रहे हैं. SP संदीप धवल ने कहा की अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गयी है. जल्दी ही उन्हें पकड़कर कानूनी कार्यवाई करी जाएगी.

बंबर ठाकुर ने मना किया AIIMS में इलाज कराने से : Bilaspur News

राज्य मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा की उन्होंने बंबर ठाकुर से बात की है और उनको AIIMS में अपना इलाज़ कराने के लिए कहा लेकिन उन्होंने AIIMS Bilaspur में अपना इलाज़ कराने से मन किया. वे IGMC Shimla में अपना इलाज़ कराना चाहते हैं. मुख्यमंत्री ने अपराधियों को पकड़ने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं और सड़कों और फोरलेन पर नाकेबंदी लगाने को कहा है.

Next Story