Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Bilaspur News Today: भाखड़ा बांध में मिला लापता हिमाचल पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर का शव, पुलिस जांच में जुटी

Hindustan Reality
19 March 2025 6:44 AM IST
Bilaspur News Today: भाखड़ा बांध में मिला लापता हिमाचल पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर का शव, पुलिस जांच में जुटी
x

Bilaspur News Today | बिलासपुर जिला में पड़ते भाखड़ा बाँध में गाह घोड़ी के पास हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPPCL) के चीफ इंजीनियर विमल नेगी का शव मिला है. विमल नेगी 10 मार्च से लापता चल रहे थे. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लिया गया है. मौत के कारण का पता फॉरेन्सिक टीम द्वारा जांच करके पता चलेगा. चीफ इंजीनियर का शव मछुआरों को मिल है. मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र तलाई में भाखड़ा बाँध के गाह घाटी में मछुआरों को शव मिला है. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. शव मिलते ही इसकी सूचना विमल नेगी के परिजनों को दी गयी.

पिछले 6 माह से मानसिक परेशान थे नेगी - Bilaspur News Today

आपको बता दें की विमल नेगी 10 मार्च को राजधानी शिमला से बिलासपुर जिले के घुमारवीं पहुंचे थे. उन्होंने ये यात्रा टैक्सी में की थी. घुमारवीं पहुंचकर उन्होंने टैक्सी को वापिस भेज दिया और उसके बाद उनका कुछ भी पता नहीं चला. परिजनों ने उनके लापता होने की खबर पुलिस को दी थी. विमल नेगी की तलाश के लिए उनके परिवार वालों ने 1 लाख रुपए का इनाम भी रखा हुआ था. जानकारी के अनुसार इंजीनियर विमल नेगी पिछले करीब 6 महीने से काफी परेशान थे. शव मिलते ही फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

पुलिस ने घुमारवीं और इसके आसपास के इलाकों की CCTV फुटेज देखी लेकिन उसमे भी नेगी का कुछ पता नहीं चल सका. Bilaspur News Today अंत में कुछ मछुआरों को उनका शव पानी में मिला. DSP मदन धीमान ने कहा की विमल नेगी के शव को कब्जे में ले लिया गया है और पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

Next Story