Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Bumber Thakur Attack: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के ऊपर हुए हमले की जांच में सामने आये बड़े खुलासे, पढ़ें पूरी खबर

Hindustan Reality
16 March 2025 5:57 AM IST
Bumber Thakur Attack: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के ऊपर हुए हमले की जांच में सामने आये बड़े खुलासे, पढ़ें पूरी खबर
x
CCTV में 4 हमलावरों को देखा जा सकता है. एक व्यक्ति ने उन चार आरोपियों में से 2 को मुख्य आरोपी के साथी बताया जो हरियाणा के रोहतक जिले के सहने वाले हैं.

Bumber Thakur Attack बिलासपुर| शुक्रवार को होली के दिन कांग्रेस के नेता और जिला बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के ऊपर गोलियों से हमला किया गया था जिसमे उनकी टांग में गोली लगी थी. उनके साथ उनका PSO भी घायल हुआ था. बंबर ठाकुर को शिमला स्थित IGMC अस्पताल में रेफेर किया गया था जबकि उनके PSO का AIIMS बिलासपुर में इलाज चल रहा है. Bumber Thakur Attack बंबर ठाकुर के पर्सनल सिक्योरिटी अफसर की हालत गंभीर बताई जा रही है. आपको बता दें की इस गोलीकांड के बाद SIT का गठन किया गया है. इस टीम का गठन ADGP की अगुवाई में हुआ है. इसके साथ ही सौम्या DIG को चेयरपर्सन बनाया है. बिलासपुर जिले के SP और उनके साथ 2 अन्य अधिकारी इस टीम का हिस्सा हैं.

बंबर ठाकुर शुक्रवार के दिन होली मना रहे थे. अपनी पत्नी को मिले सरकारी आवास में उनके ऊपर कुछ अनजान लोगों द्वारा 22 से 24 राउंड फायर किये गए और उन्हें घायल कर दिया. पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को 1 गोली टांग में लगी है जबकि उनकी सुरक्षा में लगे कर्मचारी को दो डोलियां लगी है. पुलिस ने जिला मंडी से एक बोलेरो को जब्त किया है और उसके मालिके समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताश की कार्यवाई जारी है.

पिछले वर्ष भी हुआ था बंबर पर हमला, जुड़ रहे मामले के तार पुराने हमलावर से : Bumber Thakur अटैक

आपको जानकारी दें की पिछले साल फरवरी महीने में बंबर के ऊपर रेल लाइन कंपनी के कार्यालय में हमला हुआ था. उस हमले के मुख्य आरोपी के तार इस हमले से जुड़ रहे हैं. CCTV में 4 हमलावरों को देखा जा सकता है. एक व्यक्ति ने उन चार आरोपियों में से 2 को मुख्य आरोपी के साथी बताया जो हरियाणा के रोहतक जिले के सहने वाले हैं. एक अलग वीडियो मिला है जिसमे आरोपी बिलासपुर के बस स्टैंड पर आकर बोलेरो गाडी में बैठकर फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक के आवास में कुछ लोग हमलावरों से मिले हुए थे जो उन्हें मौके की जानकारी दे रहे थे.

Next Story