
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Chamba News: किरायेदार...
Chamba News: किरायेदार ने बेची मंदिर ट्रस्ट की दुकान, 25 लाख में सौदा – पुलिस ने शुरू की जांच

Chamba News | चंबा के प्रसिद्ध लक्ष्मीनारायण मंदिर ट्रस्ट की संपत्ति से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है। आरोप है कि एक किरायेदार ने ट्रस्ट की दुकान को 25 लाख रुपये में बेच दिया, जो पूरी तरह अवैध है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
विस्तृत:
चंबा के कसाकड़ा मोहल्ले में स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर ट्रस्ट की एक दुकान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति जो ट्रस्ट की दुकान को किराये पर चला रहा था, उसने नियमों को दरकिनार करते हुए उस दुकान को 25 लाख रुपये में बेच दिया। Chamba News इस संदर्भ में मंदिर अधिकारी और तहसीलदार चंबा ने शहरी पुलिस चौकी में औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में कहा गया है कि यह कार्रवाई नियमों का उल्लंघन है, क्योंकि ट्रस्ट की संपत्ति को किरायेदार द्वारा बेचना पूरी तरह अवैध और गैरकानूनी है।
इससे पहले मामला सामने आने पर जिला उपायुक्त एवं ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश रेप्सवाल ने संबंधित किरायेदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। लेकिन जब जवाब असंतोषजनक पाया गया, तो कानूनी कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
DC ने दिए कड़े निर्देश, पुलिस कर रही गंभीरता से जांच: Chamba News
डीसी मुकेश रेप्सवाल ने स्पष्ट किया कि ट्रस्ट की संपत्ति को इस तरह बेचा जाना गंभीर विषय है। अब इस मामले में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, और ट्रस्ट की संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं।
वहीं, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट की संपत्ति को बेचे जाने की शिकायत पुलिस को मिली है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, और तथ्यों की पुष्टि के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Hindustan Reality
Bringing you the latest and most accurate news from Himachal Pradesh and nearby regions. Hindustan Reality is committed to fast updates, honest reporting, and a voice for the people.