
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Hamirpur News: पूर्व...
Hamirpur News: पूर्व विधायक राजेंद्र राणा की पत्नी और बेटे पर लगी जेसीबी चोरी के आरोप, मामला दर्ज

Hamirpur News | हमीरपुर जिले के सुजानपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा की पत्नी अनीता राणा और उनके बेटे अभिषेक राणा के खिलाफ जिला सिरमौर में धोखादड़ी करने का मामला दर करवाया गया है. उनके ऊपर षड्यंत्र रचके चोरी करने का भी आरोप है. Hamirpur News राजधानी शिमला में रहने वाले अनिल चौहान ने इसकी शिकायत की है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा की वह एक क्रशर का मालिक है जिसका नाम किंग एंड मिनरल स्टोन क्रशर है. वर्ष 2021 में 15 अप्रैल को राजेंद्र राणा की पत्नी और बेटे ने उसके साथ पार्टनरशिप करी और क्रशर के 25 - 25 फीसदी के हिस्सेदार बने.
अभिषेक राणा ने अपने नाम पर ली JCB , कुछ अज्ञात लोगों के साथ आया और चुरा ले गया : Hamirpur News
क्रशर के कार्य को सही ढंग से चलाने के लिए अभिषेक राणा सलाह दी की उन्हें एक JCB मशीन को खरीदना चाहिए. इसके साथ ही ये भी कहा की अगर जेसीबी को ऐसे व्यक्ति के नाम पर लिया जाए जिसकी उम्र 45 वर्ष से ज्यादा न हो तो उन्हें एमएसएमई का रिबेट मिल सकता है. इसके लिए उसने अपने नाम पर खरीदने की बात की. शिकायतकर्ता ने बताया की जेसीबी की मार्जिन मनी और किश्तें उन्होंने स्वयं की हैं. इसके बाद उनके बीच 12 अगस्त 2021 को एग्रीमेंट हुआ जिसके तहत जेसीबी को क्रशर की सम्पति बताया और इसका प्रयोग सिर्फ क्रशर साइट पर ही होने की मंजूरी हुई.
लेकिन 11 दिसंबर 2024 को अभिषेक राणा ने बिना उसकी अनुमति के कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर जेसीबी को क्रशर साइट से चुराकर किसी स्थान पर छुपाकर रख लिया. शिकायतकर्ता के अनुसार उसके साथ धोखादड़ी करके उसके पैसे से जेसीबी अभिषेक राणा ने अपने नाम करी और उसे ले गया.
पूर्व विधायक राजेंद्र राणा का भी आया ब्यान: Hamirpur News
दूसरी तरफ, पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने कहा की जेसीबी को पुलिस की मौजूदगी में ही लाया गया है और ये मामला फर्जी है. अनिल चौहान सरकार के साथ मिलकर झूठा मामला बनाना चाह रहा है. उसके खिलाफ मोहाली में FIR हुई है लेकिन वह जांच में शामिल नहीं हुआ.