
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Hamirpur News: सेरा...
Hamirpur News: सेरा गांव में महिला बैंक कर्मचारी की आत्महत्या से मचा हड़कंप

Hamirpur News | हमीरपुर ज़िले के नादौन उपमंडल के सेरा गांव में एक महिला बैंक कर्मचारी द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। महिला ने अपने किराए के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। मामला प्रेम प्रसंग और आपसी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।
विस्तृत विवरण:
नादौन के सेरा गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब 32 वर्षीय ममता कुमारी ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। ममता एक स्थानीय बैंक में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में कार्यरत थी और गांव में किराए के कमरे में अकेली रहती थी।
सुबह के समय गांव वालों को ममता के कमरे के बाहर कुछ शोर सुनाई दिया। जब पड़ोसी वहां पहुंचे तो स्थिति विवादपूर्ण पाई गई। गांव की एक महिला मीना, जो अजय कुमार की पत्नी है, ने आरोप लगाया कि उसका पति अजय और ममता कमरे में साथ थे। इससे मामला गरमा गया और दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई।
बढ़ते तनाव को देखते हुए पंचायत उपप्रधान पिरथी सिंह समेत अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचित किया गया और एसआई देवराज के नेतृत्व में टीम घटनास्थल पर पहुंची। सभी संबंधित पक्षों को थाने ले जाया गया। ममता ने थाने जाने से पहले कहा था कि वह अपने माता-पिता के साथ ही वहां जाएगी क्योंकि वे रास्ते में हैं।
लेकिन जैसे ही अन्य लोग वहां से रवाना हुए, थोड़ी देर बाद ममता ने चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
सुसाइड नोट बरामद, लेकिन परिजनों ने जताई हत्या की आशंका: Hamirpur News
सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान राजीव कुमार सोनू और थाना प्रभारी निर्मल सिंह मौके पर पहुंचे। कमरे का दरवाज़ा तोड़ा गया तो ममता का शव फंदे से लटका मिला। बिस्तर पर एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ जिसमें ममता ने लिखा था कि वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही है और किसी को परेशान न किया जाए।
हालांकि, ममता के पिता धर्म चंद और अन्य परिजनों ने इस पर संदेह जताया है। उनका आरोप है कि अजय की पत्नी मीना और अन्य कुछ लोगों ने मिलकर ममता की हत्या की है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Hindustan Reality
Bringing you the latest and most accurate news from Himachal Pradesh and nearby regions. Hindustan Reality is committed to fast updates, honest reporting, and a voice for the people.