
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Hamirpur News Today:...
Hamirpur News Today: डेढ़ साल के बच्चे की पानी के टैंक में डूबने से हुई मौत

Hamirpur News Today | हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के उपमंडल क्षेत्र भोरंज के गांव जामली में एक बच्चे जिसकी उम्र डेढ़ वर्ष थी, पानी की टंकी में गिरकर डूबने से मौत हो गयी है. बच्चे का नाम शिवांश मौदगिल था. पिता का नाम नरेंद्र पाल है जो गामली गांव के निवासी हैं. मृत शिवांश के घर के पीछे वन विभाग द्वारा पानी का टैंक बनाया गया है जहाँ दोपहर के समय शिवांश की डूबने से मौत हुई है. जब बच्चे की मौत हुई, तो घर पर उसका 12 वर्ष का बड़ा भाई था. उसकी माँ और दादी खेत में काम करने गयीं हुईं थीं.
शव को भेजा पोस्टमॉर्टम के लिए - Hamirpur News Today
काम करने के बाद जब उसकी माँ घर आयीं तो शिवांश को पानी के टैंक में तैर रहा था. टैंक केवल डेढ़ फूर ऊँचा था. जहाँ खेलते खेलते बच्चा चला गया और डूब गया. बच्चे को जल्दी से भोरंज के सिविल अस्पताल लेकर गए लेकिन उसकी मौत पहले की हो चूकी थी. बच्चे के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. अस्पताल के BMO डॉक्टर ललिक कालिया ने जानकारी देते हुआ कहा की बच्चा अस्पताल पहुंचने से पहले ही अपने प्राण गवा बैठा था.