
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Himachal Budget...
Himachal Budget Session 2025 आज से शुरू, विधानसभा में नशे के खिलाफ गरमाएगा मुद्दा, सरकार घेरे में

Himachal budget Session 2025 | हिमाचल प्रदेश विधानसभा सत्र सोमवार से शुरु होने जा रहा है. इस बार सदन में काफी गरमा गर्मी होने की आशंका है. इस बार पूरा सदन चिट्टे के मुद्दे पर तपेगा. बीजेपी के विधायकों ने चिट्टे और इसके तस्करों और बेचने वालों से मिलते काफी प्रश्न लगाए हैं. प्रदेश के युवा लोग जिनकी उम्र अपना भविष्य बनाने की है, नशे की लत्त में लगे हुए हैं. Himachal budget Session 2025 भाजपा नेता प्रदेश सरकार से प्रदेश सरकार से युवाओं को नशे से बचाने के लिए उठाये कदमों पर सवाल उठायेगा. विधासभा सचिवालय में अभी तक 963 प्रश्न पहुंच चुके हैं जिनमे से लगभग 50 प्रश्न नशे के हैं. राज्य के सरकारी कर्मचारियों के साथ साथ पुलिस कर्मियों पर भी नशा तस्करी के आरोप लगे हैं. इन सब के खिलाफ कार्यवाई के निर्देश राज्य सरकार द्वारा दिए गये हैं.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में नशा बेचने वाले तस्करों और उनका सेवन कर रहे लोगों पर कार्यवाई के सख्त निर्देश दिए हैं. कुछ मामलों में पुलिस कर्मियों के नाम भी सामने आये हैं जिनकी नशा तस्करी में मिलीभगत की आशंका है. इसके लिए पुलिस अधिकारियों सहित उनके घरों पर भी तलाशी ली जा रही है. इस वर्ष हिमाचल प्रदेश में जेलें नशा तस्करों से भर गयीं हैं. 500 से भी ज्यादा तस्करों को पकड़ा जा चूका है, इसके बावजूद नशा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा.
बीजेपी के विधायकों और नेताओं के कहना है की प्रदेश के सभी बॉर्डर सील कर दिए जाने चाहिए, तभी जाकर नशा और उसका सेवन रुक पायेगा. पंजाब के ऐसे कई रस्ते हैं जहाँ से हिमाचल में नशे को लाया जाता है.