
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Himachal Budget...
Himachal Budget Session 2025: HRTC खरीदने जा रहा 1000 नई बसें, 1500 इलेक्ट्रॉनिक बसें चलाने की योजना - उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

Himachal Budget Session 2025 | हिमाचल विधानसभा सत्र वर्ष 2025 में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया की हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) इस वर्ष 1000 से भी अधिक बसें खरीदेगा. पुरानी बसों को नयी बसों के साथ बदला जायेगा. इसमें 600 बसों को खरीदने के लिए आर्डर भी जारी हो चुका है. आर्डर करि गयीं बसों में 327 इलेक्ट्रिक बसें हैं. इसके साथ ही जिन मार्गों पर सवारियों की गिनती कम होगी उसके लिए टेम्पु ट्रैवलर चलेंगे. जब बीजेपी के विधायक ने इस बात पर उनसे चार्जिंग स्टेशन के ऊपर सवाल पूछा तो अग्निहोत्री ने कहा की इलेक्ट्रिक बसों की चैगिंग के लिए 110 रुपए चार्जिंग स्टेशन के लिए जारी कर दिए गए हैं.
327 बसों का आर्डर जारी - Himachal Budget Session 2025
उनका कहना है की हिमाचल कांग्रेस सरकार प्रदेश में 1500 इलेट्रॉनिक बसें चलाने की योजना बना रही है. इस कार्य को अलग अलग चरणों में सम्पन्न किया जायेगा. निगम का बेडा बदलने के लिए अच्छे तरिके से इलेक्ट्रॉनिक बसों को खरीदा जा रहा है. इस समय 327 इलेक्ट्रॉनिक बसों का आर्डर दे दिया गया है. बस निर्माण कंपनी ने इन्हे बनाने और डिलीवरी के लिए 11 महीने का समय माँगा है.
एक बस की कीमत 1.25 करोड़ रुपए Himachal Budget Session 2025
1 इलेक्ट्रिक बसों को बनाने लगभग 1.25 करोड़ रुपये की लागत होगी. साथ ही इन बसों के रखरखाव के लिए अगले 10 सालों इन्हे डिलीवर करने वाली कंपनी ही जिम्मेदार रहेगी. 250 डीजल बसें भी HRTC खरीदेगा. उन्हें पहाड़ी इलाकों और दूर के क्षेत्रों के लिए 100 टेंपो ट्रैवलर भी खरीदे जाएंगे. अग्निहोत्री ने कहा कि यह खरीद राज्य सरकार और नाबार्ड के वित्तीय सहायता से की जा रही है.