
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Himachal Latest News...
Himachal Latest News Today: स्कूल में एक भी बच्चा नहीं लेकिन मिड डे मील में बन रहे पनीर चावल, औचक निरीक्षण में सामने आया मामला... जांच शुरू

Himachal Latest News Today (सोलन)| हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के सीनियर सेकेंडरी स्कूल दिग्गल में एक मामला सामने आया है जहाँ वीरवार को बच्चों को दोपहर के समय दिए जाने वाले खाने के लिए MDM के AMS पोर्टल में खाना खाने वालों की 80 संख्या लिखी हुई थी लेकिन स्कूल में कोई बच्चा नहीं था. इस कारनामे का बारे में तब पता चला जब स्कूल में अचानक से निरिक्ष्ण हुआ. इसमें पता चला की मिड डे मील किचन में पनीर और चावल बनाये जा रहे थे लेकिन किसके लिए, विद्यालय में तो भी बच्चा नहीं था. इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है.
नोटिस हुआ जारी, माँगा कारण, दोषी को होगी कार्यवाई Himachal Latest News Today
शिक्षा विभाग की तरफ से विद्यालय के प्रवन्धक को नोटिस जारी किया गया है और इस मामले के बारे में जवाब माँगा है. इसके लिए जांच भी करि जायेगी. जिला मिड डे मील नोडल अधिकारी को दिग्गल स्कूल की शिकायतें बहुत समय से आ रही थीं. वीरवार को उन्होंने विद्यालय का अचानक से निरीक्षण किया तो पाया की AMS पोर्टल पर खाना खाने वालों की संख्या 80 लिखी हुई थी लेकिन स्कूल में कोई भी विद्यार्थी मिड डे मील खाने वाला नहीं था. निरीक्षण में देखा गया की किचन में पनीर बनाया जा रहा था और चावल 2 बाल्टी भरकर बनाये हुए थे. इस मामले की जांच शुरू हो गई है. जब विद्यालय में कोई विद्यार्थी खाना खाने वाला नहीं था तो खाना बनाया किसके लिए !!!
इसके साथ ही गलत संख्या 80 लिखने का कारण भी माँगा गया है. MDM जिला नोडल अधिकारी ने बताया की मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. कारण मांगे गए हैं. दोषी के ऊपर कार्यवाई की जायेगी. निदेशालय में इसकी रिपोर्ट भी भेजी जायेगी. मिड डे मील किचन में चावल और पनीर किसके लिए बनाये जा रहे थे जब कोई खाने वाला ही नहीं.