
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Himachal News Today:...
Himachal News Today: राज्य में होगा मौसम बदलाव, इन जिलों में होगी आज तेज बारिश

Himachal News Today | हिमाचल प्रदेश में मौसम का हाल बिगड़ने के आसार बताये जा रहे हैं. राज्य के ऊँचे पर्वतीय इलाकों और जिलों जिनमे चम्बा, काँगड़ा, किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू जिले में वीरवार के दिन बारिश होने का पूर्वानुमान है. Himachal News Today बर्फबारी के भी आसार बताये गए हैं. यह मौसमी बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण देख गया है. इसके अतिरकित इस माह की 8 तारीक यानी 8 अप्रैल 2025 को भी इन क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
इसके आलावा प्रदेश के अन्य क्षेत्रों और राजधानी शिमला में 8 अप्रैल तक मौसम साफ़ रहेगा. शिमला और बाकी जिलों में बुधवार के दिन मौसम साफ़ देखा गया. प्रदेश के मैदानी इलाकों में तापमान 30 डिग्री हो चूका है. इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों के तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गयी है. पहाड़ी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.
प्रदेश के कई इलाकों में अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान 2 - 3 डिग्री से बढ़ सकता है. राजधानी शिमला और अन्य क्षेत्रों में मंगलवार रात न्यूनतम तापमान में शिमला में 11.8 डिग्री, धर्मशाला में 11.5 डिग्री, जिला ऊना में 7 .9 डिग्री, कल्पा में 4 डिग्री, केलांग में ०.5 डिग्री, नाहन - 17 .7 डिग्री, सोलन में 7.5 ,काँगड़ा - 10.8 , मंडी में 11 .1 और जिला बिलासपुर में 12 .5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.