
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Himachal News Today:...
Himachal News Today: चंडीगढ़ में शुरू हुआ उत्तर भारत का सबसे बड़ा फार्मा टेक और लैब टेक एक्सपो

Himachal News Today | उत्तर भारत के सबसे बड़े फार्मा टेक और लैब टेक एक्सपो की शुरुआत चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड में प्रदेश के उद्योग मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने की। इस विशेष आयोजन में हिमाचल प्रदेश की लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक कंपनियों ने भागीदारी दर्ज कराई है।
विस्तृत जानकारी
फार्मा और लैब टेक्नोलॉजी से जुड़ा यह एक्सपो प्रदेश और देश की उन्नति की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। उद्घाटन के बाद डॉ. हर्षवर्धन ने नालागढ़ स्थित स्टार्वक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के स्टॉल का निरीक्षण किया। Himachal News Today इस दौरान कंपनी की प्रतिनिधि अंकिता शुक्ला ने मंत्री को अवगत कराया कि उनकी कंपनी देश की शीर्ष तीन फार्मा मशीन निर्माण करने वाली कंपनियों में शामिल है। यह कंपनी विशेष रूप से कैंसर की दवाओं के निर्माण में प्रयोग होने वाली मशीनें बनाती है।
कार्यक्रम में ई.ई.पी.सी. इंडिया के उत्तर क्षेत्र के चेयरमैन और विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज के एम.डी. अरुण शुक्ला ने भी मंत्री के साथ तकनीकी जानकारी साझा की। इस अवसर पर हिमाचल दवा निर्माता संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा सहित कई उद्योग जगत से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह एक्सपो प्रदेश के फार्मा सेक्टर की क्षमताओं और नवाचारों को मंच प्रदान करने के साथ-साथ निवेशकों और निर्माताओं के लिए एक बेहतर नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म भी बनकर उभरा है।
Hindustan Reality
Bringing you the latest and most accurate news from Himachal Pradesh and nearby regions. Hindustan Reality is committed to fast updates, honest reporting, and a voice for the people.