
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Himachal News Today:...
Himachal News Today: 13,887 SC छात्रों की छात्रवृत्ति अटकी, 20 मार्च तक बैंक खाते से मोबाइल नंबर नहीं जोड़ा तो नहीं मिलेगी छात्रवृति

Himachal News Today | प्री और पोस्ट मेट्रिक अनुसूचित जाती छात्रवृति योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में 13,887 छात्र छात्रवृति से वंचित रह सकते हैं. इसका कारण बैंक खातों के साथ अपना फ़ोन नंबर न जोड़ना है.इन छत्रों ने अभी तक ये कार्य नहीं किया है. Himachal News Today इसके लिए विभाग ने अंतिम मोके ते तोर पर विद्यार्थिओं को 20 मार्च तक का समय प्रदान किया है. अगर इस समय में अपने बैंक खाते के साथ अपना नंबर न जोड़ पाए तो विद्यार्थिओं को छात्रवृति नहीं मिलेगी.
इसके लिए उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों और स्कूलों के प्रतिनिधियों को वीरवार के दिन पत्र भेजा और जो विद्यार्थी इस छात्रवृति के लिए पात्र हैं उन्हें जागरूक करने के लिए निर्देश दिए. डॉक्टर अमरजीत कुमार (शिक्षा निदेशक ) ने आंकड़ों को जानकारी देते हुए बताया की वर्ष 2022-23 के लिए 1831 छात्र, 2023 -24 के लिए 1066 और वर्ष 2024 - 25 के लिए 2701 छात्रों की छात्रवृति इसी कारण से रोकी गयी है क्यूंकि इनके बैंक खाते के साथ इनका नंबर नहीं जुड़ा है.
इसके आलावा प्री मेट्रिक योजना के अंतर्गत वर्ष 2023 24 और 2024 - 25 के लिए 2036 और 6253 छात्रों को छात्रवृति प्रदान नहीं की गयी है. उन्होंने ये भी कहा की दिए समय 20 मार्च तक सभी स्कूलों में इसके लिए जागरूकता फैलाई जाए. छात्रों के माता-पिता से बात की जाए. इसके साथ जिन विद्यार्थिओं के बैंक में खाते नहीं हैं उन्हें नजदीकी डाकघर ले जाकर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाते खुलवाएं.
Hindustan Reality
Bringing you the latest and most accurate news from Himachal Pradesh and nearby regions. Hindustan Reality is committed to fast updates, honest reporting, and a voice for the people.