
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Himachal News Today:...
Himachal News Today: हिमाचल में NCC फंडिंग पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने उठाई मांग, केंद्र से 90:10 पैटर्न लागू करने की अपील

Himachal News Today | हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने NCC की फंडिंग को लेकर केंद्रीय सरकार के सामने मुद्दा उठाया. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ रोहित ठाकुर ने दिल्ली में बैठक की और हिमाचल प्रदेश में NCC के लिए फंडिंग प्रणाली को आसान करने की मांग रखी जिससे इसका प्रभाव और बढ़ सके. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने राजनाथ सिंह से आग्रह किया की हिमाचल में NCC फंडिंग के लिए 90:10 का पैटर्न को लागू करा जाए. इस समय फंडिंग प्रणाली कठिन है और कई वर्गों में बनती हुई है. उन्होंने बताया की एनसीसी का फंडिंग का तरीका विभिन्न विभिन्न अनुपातों में विभाजित है.
Image Credit - www.divyahimachal.com
रोहित ठाकुर ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री को दी ये जानकारी - Himachal News टुडे
प्रदेश में NCC फंडिंग पैटर्न कुछ मामलों में 60:40, कुछ में 50:50 और अन्य में 75:25 है. इस अनुपात में एनसीसी के लिए फंडिंग मिलती है. रोहित ठाकुर (शिक्षा मंत्री) ने जानकारी देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बताया की हिमाचल प्रदेश को कुछ मामलों में पूरी तरह 100 फीसदी खर्च पूरा करना पड़ता है. राज्य सरकार अकेले कई चीजों का खर्चा अकेले उठा रही है जैसे आर्मी अटैचमेंट कैंप, NCC Cadet के परेड भत्ते, केयरटेकर का भत्ता, प्रशिक्षण शिविरों के लिए खाना एवं भोजन भत्ता, और अन्य|दूसरी तरफ रिफ्रेशर की ट्रेनिंग के समय और पूर्व कमीशन में अधिकारीयों और ट्रेनरों को केंद्र सरकार से कोई भत्ते की सुविधा नहीं है. एनसीसी अधिकारीयों के मानदेय का खर्चा भी 50 : 50 के अनुपात से बांटा जा रहा है.