
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Himachal Weather News:...
Himachal Weather News: हिमाचल प्रदेश में शनिवार को भी बारिश-बर्फबारी की संभावना, रविवार से खुलेगा मौसम

Himachal Weather News | मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की जानकारी के अनुसार, शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। हालांकि रविवार से मौसम के साफ होने की उम्मीद है।
विस्तृत जानकारी:
मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के बीच शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और शिमला, धर्मशाला, मंडी तथा चंबा में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि देखी गई। सुबह करीब 10 बजे राजधानी शिमला सहित कई क्षेत्रों में बादल छा गए और अंधेरा सा छा गया। इसके बाद कई इलाकों में तेज बारिश और ओलों ने दस्तक दी। खराब मौसम के कारण कांगड़ा की तीन और शिमला की दो उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। मौसम विभाग ने शनिवार को भी इसी तरह का मौसम बने रहने का पूर्वानुमान जताया है, जबकि रविवार से स्थिति सामान्य होने की संभावना है।
Himachal Weather News बिजली गिरने से 153 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत:
शुक्रवार को बदले मौसम ने प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत दी। पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की ठंडक महसूस की गई। सुबह शिमला, धर्मशाला, मंडी और चंबा के कई इलाकों में वर्षा दर्ज की गई। शिमला शहर की कई दुकानों में बारिश का पानी घुस गया। कांगड़ा के लोअर मंझा में तेज हवाओं की वजह से एक चीड़ का पेड़ गिरकर एक कार पर जा गिरा, जिससे चालक को मामूली चोटें आईं। बैजनाथ के उत्तराला से ऊपर पनाली धार क्षेत्र में बिजली गिरने से 153 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत हो गई। धर्मशाला की धौलाधार पहाड़ियों पर ताजा बर्फबारी हुई, वहीं लाहौल की ऊंची चोटियों पर भी सुबह से हिमपात जारी रहा। रोहतांग दर्रा, सेवन सिस्टर पीक और बारालाचा की ऊंची चोटियां भी बर्फ से ढक गई हैं।
पर्यटकों को भेजा वापिस: Himachal Weather News
बर्फबारी के चलते सिस्सू से 1,200 पर्यटक वाहनों को प्रशासन ने वापस मनाली की ओर भेज दिया। मंडी-पठानकोट हाईवे पर कई जगह जलभराव की स्थिति बनी रही। जोगिंद्रनगर में तेज हवाओं के कारण मेला स्थल पर लगी दुकानों की छतें उड़ गईं और बारिश का पानी दुकानों के भीतर घुस गया। चौंतड़ा में एक पेड़ गिरने से कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। हमीरपुर में भी हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में गिरावट आई। चंबा के पांगी क्षेत्र में प्रस्तावित राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की तैयारियों के निरीक्षण पर निकले डीसी, एसपी, एएसपी और सीएम सुरक्षा दल के सदस्य तांदी के दरेड़ नाले में कुछ समय के लिए फंस गए, क्योंकि बारिश के चलते नाले का जलस्तर काफी बढ़ गया था। कुल्लू-किलाड़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 12 अप्रैल को लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला, किन्नौर और कांगड़ा जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश और ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है। सोलन और सिरमौर में भी एक-दो जगह वर्षा हो सकती है, जबकि मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी आशंका है। 13 अप्रैल से पूरे प्रदेश में मौसम के साफ रहने का अनुमान है। खराब मौसम के कारण गगल एयरपोर्ट पर इंडिगो की दो और स्पाइस जेट की एक फ्लाइट रद्द कर दी गई। शिमला से भी दो उड़ानें नहीं हो सकीं, जिनमें एक धर्मशाला जाने वाली फ्लाइट वापस नहीं लौट पाई, जिससे शिमला से दिल्ली जाने वाली उड़ान भी प्रभावित हुई।
Himachal Weather News कहां कितनी हुई बारिश (मिलीमीटर में):
● गोहर – 19.0
● पंडोह – 14.0
● पांवटा – 13.6
● करसोग – 13.1
● मंडी – 8.0
● सांगला – 7.4
● कांगड़ा – 7.2
● गुलेर – 5.6
● जोत – 5.0
● शिमला – 3.4
Hindustan Reality
Bringing you the latest and most accurate news from Himachal Pradesh and nearby regions. Hindustan Reality is committed to fast updates, honest reporting, and a voice for the people.