Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Himachal Weather News: भारी बारिश का येलो अलर्ट, इन पांच दिन होगी भारी बारिश

Hindustan Reality
8 March 2025 10:45 PM IST
Himachal Weather News: भारी बारिश का येलो अलर्ट, इन पांच दिन होगी भारी बारिश
x

Himachal Weather News | हिमाचल प्रदेश में मौसम के बदलाव की आशंका जताई जा रही है. शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अनुमान लगाया है की प्रदेश के कई इलाकों में लगातार 5 दिन बर्फबारी और बारिश हो सकती है. Himachal Weather News राजधानी शिमला के साथ अन्य क्षेत्रों में आज शनिवार को मौसम साफ़ था. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुमान के मुताबिक लाहौल-स्पीति, काँगड़ा, कुल्लू, चम्बा और किन्नौर जिलों के ऊँचे क्षेत्रों में 9 मार्च को बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके साथ ही कुछ जिलों में 10 और 11 मार्च को प्रदेश के हल्की से थोड़ी ज्यादा बर्फबारी और बारिश की आशंका है.

लग गया येलो अलर्ट, ये हैं वो इलाके - Himachal Weather News

प्रदेश के जिले चम्बा, लाहौल-स्पीति, और काँगड़ा में बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिला मंडी और कुल्लू में तेज़ आंधी चलने और बिजली चमकने का अलर्ट जारी है. इसके साथ दिनाक 12 और 14 मार्च को अनुमान है की राज्य के कुछ इलाकों में हलकी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. न्यूनतम तापमान भी अगले 2-3 दिनों में बढ़ेगा. इसके साथ ही अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान भी 3 से 5 डिग्री सेल्सियस बढ़ने के आसार हैं. फिर इसके बाद अगले 3 - 4 दिनों के समय तापमान में दुवारा 2 - 3 डिग्री कमी आएगी.

क्षेत्र

न्यूनतम तापमान

क्षेत्र

न्यूनतम तापमान

क्षेत्र

न्यूनतम तापमान

शिमला

7.4

भुंतर

5.5

ऊना

5.9

सुंदरनगर

7.0

धर्मशाला

5.1

केलांग

-6.9

कल्पा

-0.4

नाहन

11.5

सोलन

7.4


Next Story