
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- HP Forest Fire: गर्मी...
HP Forest Fire: गर्मी की दस्तक के साथ ही सुलगने लगे जंगल, महज 9 दिनों में 113 हेक्टेयर वन क्षेत्र जलकर खाक

HP Forest Fire | बीते 9 दिनों में हिमाचल प्रदेश के सात वन सर्कलों में जंगल की आग की 15 घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं में कुल 113.85 हेक्टेयर वन भूमि को नुकसान हुआ है।
विस्तार:
जैसे-जैसे गर्मी का असर बढ़ रहा है, वैसे ही जंगलों में आग की घटनाएं भी तेज़ी से बढ़ने लगी हैं। HP Forest Fire 1 से 9 अप्रैल के बीच वन विभाग के सात अलग-अलग सर्कलों में जंगल की आग की कुल 15 घटनाएं दर्ज की गई हैं। इन घटनाओं में करीब 113.85 हेक्टेयर जंगल क्षेत्र की संपदा जलकर नष्ट हो गई।
बिलासपुर सर्कल में आग की तीन घटनाएं रिपोर्ट की गईं, जिससे 30 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई। धर्मशाला में भी तीन घटनाएं हुईं, जिनसे 3.5 हेक्टेयर वन क्षेत्र को नुकसान हुआ। ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में एक घटना में 10 हेक्टेयर, मंडी में एक मामले में 54 हेक्टेयर, नाहन में एक घटना में 8 हेक्टेयर, शिमला में दो घटनाओं में 3.35 हेक्टेयर और सोलन सर्कल में एक आग की घटना में 5 हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो गया।
वन विभाग के अनुसार, अप्रैल से जुलाई का समय जंगलों के लिहाज़ से बेहद संवेदनशील माना जाता है। इसी अवधि में कुल आग की करीब 70% घटनाएं होती हैं। पिछले समर सीजन की बात करें तो उस दौरान कुल 2,410 आग की घटनाएं रिपोर्ट की गई थीं, जिनमें 30,788 हेक्टेयर वन क्षेत्र नष्ट हुआ था।
वन विभाग हर वर्ष जंगलों में आग रोकने के तमाम उपायों के दावे करता है, मगर आंकड़े साफ दर्शाते हैं कि बीते कुछ वर्षों में ऐसी घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है।
Hindustan Reality
Bringing you the latest and most accurate news from Himachal Pradesh and nearby regions. Hindustan Reality is committed to fast updates, honest reporting, and a voice for the people.