
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- HP News Today: शिमला...
HP News Today: शिमला में खुलेंगे आठ राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल, मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

HP News Today | हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर काम कर रही है। इसी पहल के तहत राज्यभर में हर विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध ढंग से राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं। शिमला ज़िले में भी आठ नए स्कूल खोले जाएंगे, जिनके लिए स्थान का चयन हो चुका है।
विस्तृत जानकारी:
हिमाचल प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए सरकार द्वारा कई बड़े प्रयास किए जा रहे हैं। उसी क्रम में 'राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल' योजना के अंतर्गत हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक आधुनिक स्कूल की स्थापना की जा रही है। शिमला ज़िले की आठों विधानसभा क्षेत्रों में भी ऐसे स्कूल खोलने की योजना को मंजूरी दी गई है और इसके लिए ज़रूरी भूमि का चयन कर लिया गया है।
मॉडर्न सुविधाओं से होंगे सुसज्जित: HP News Today
यह स्कूल स्मार्ट क्लासरूम, खेल मैदान, इनडोर स्टेडियम, रेस ट्रैक, स्विमिंग पूल जैसी सुविधाओं से लैस होंगे। प्रत्येक स्कूल लगभग 50 बीघा भूमि पर फैला होगा। यहां छात्रावास की भी सुविधा होगी ताकि दूर-दराज के विद्यार्थी भी शिक्षा प्राप्त कर सकें। वहीं, जो विद्यार्थी प्रतिदिन स्कूल आना-जाना चाहते हैं, उनके लिए भी दाखिले की व्यवस्था रहेगी। ये स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित करेंगे।
शिमला ज़िले में इन स्थानों पर बनेंगे स्कूल: HP News Today
शिमला शहरी क्षेत्र में बड़श (रेडिसन होटल के पास), शिमला ग्रामीण में जलोग, जुब्बल-कोटखाई में सरस्वती नगर, ठियोग में गजेड़ी, रोहड़ू क्षेत्र में बड़ारा मार्ग के पास पलकन, चौपाल में बोदना, कसुम्पटी में चमियाणा और रामपुर क्षेत्र में शिंगला में स्कूल स्थापित किए जाएंगे। उप निदेशक उच्च शिक्षा लेख राम ने जानकारी दी कि ज़मीन चयन के बाद ले-आउट तैयार किया जा रहा है जिसे "परिवेश पोर्टल" पर अपलोड किया जाएगा। शिक्षा विभाग सभी प्रक्रियाएं तेजी से पूर्ण कर रहा है।
उपायुक्त ने दी पुष्टि:
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल योजना प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है। शिमला ज़िले की आठों विधानसभा क्षेत्रों में ज़मीन चिन्हित कर ली गई है और अब आगे की सारी औपचारिकताओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है, जिससे निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सके।
Hindustan Reality
Bringing you the latest and most accurate news from Himachal Pradesh and nearby regions. Hindustan Reality is committed to fast updates, honest reporting, and a voice for the people.