Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

HP Vidhansabha Latest News: चिट्टा तस्करी में शामिल 60 सरकारी अधिकारियों पर होगी कड़ी कार्यवाई, जानिये क्या कहा CM सुक्खू ने

Hindustan Reality
20 March 2025 6:29 AM IST
HP Vidhansabha Latest News: चिट्टा तस्करी में शामिल 60 सरकारी अधिकारियों पर होगी कड़ी कार्यवाई, जानिये क्या कहा CM सुक्खू ने
x

HP Vidhansabha Latest News | हिमाचल प्रदेश में चल रहे विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा की वे इसी सत्र में एंटी ड्रग एक्ट को सदन में पेश करेगी. आपको बता दें की चिट्टा तस्करी के मामले में हिमाचल प्रदेश के 60 सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों का नाम भी सामने आया है. इसी को लेकर CM सुक्खू ने कहा की जैसे ही ये बजट स्तर समाप्त होगा, नए एंटी ड्रग एक्ट के अंतर्गत इन अधिकारीयों पर कड़ी कानूनी कार्यवाई होगी. आरोपियों को बचाने के लिए जो नेता, बड़े अधिकारी और अन्य लोग सिफारिश कर रहे हैं उनके ऊपर भी कार्यवाई की जाएगी.

नशा करने वाले लोगों का पंचायत स्तर पर पता कर लिए गया है. अब नशा करने वाले लोगों को नशे से मुक्ति के लिए अभियान चलाया जायेगा. इसके साथ ही विद्यालयों और कॉलेजों में पाठ्यक्रमों में नशे के प्रति जाग्रुकति के लिए नए पाठ शामिल करने का भी एलान किया. और साथ ही कहा की विद्यालयों और कॉलेजों में भी नशा करने वालों का पता किया जायेगा.

सुक्खू ने जयराम सरकार पर लगाए आरोप - HP Vidhansabha Latest News

मुख्यमंत्री सुक्खू ने पूर्व भाजपा सरकार पर आरोप लगाए की उन्होंने पिट NDPS एक्ट को सही तरिके से पालन नहीं किया है. जिसका विरोध नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा किया गया. बीते बुधवार को सदन में नशा और चिट्टा तस्करी के ऊपर काफी चर्चा और बहस हुई. कांग्रेस के विधायक मलेंद्र राजन का कहना है की जिन क्षेत्रों में चिट्टा तस्करी के मामले ज्यादा हैं वहां के पुलिस स्टाफ को बदला जाए. इसी के साथ भाजपा विधायक डीएस ठाकुर ने कहा की अगर कोई 1 ग्राम नशे के सात भी पकड़ा जाता है तो उसे जमानत नहीं मिलनी चाहिए.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा की बड़ी चिंता का विषय है की चिट्टे के कारोबार में 30 % कमी आने की बात की जा रही है. कांग्रेस सरकार इस बात को बताये की इस अंक को कैसे तोला गया. सरकार नशे को कम करने का श्रेय ले रही है लेकिन हालात अभी ठीक नहीं हैं. चिट्टे का सेवन करके 10 से ज्यादा लोग सड़क पर मर गए. ऐसा पहले कभी भी नहीं हुआ. "हमने उड़ता पंजाब सुना था लेकिन ये रेंगता हिमाचल दिख रहा है".

सुक्खू ने कहा: जयराम को सनसनी फैलाने की आदत, HP Vidhansabha Latest News

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सनसनी फैलाने की आदत है. खुद इन्होने पिट NDPS एक्ट के अंतर्गत कोई कार्यवाई नहीं की. सच हमेशा कड़वा होता है और इसे सुनने की ताकत होनी चाहिए. जबसे कांग्रेस सरकारी बानी है तबसे नशे के कारोबार में 30 % कमी आयी है. हाई कोर्ट से नशा बेचने वाले जमानत लेने का कार्य कर रहे हैं. भाजपा सरकार ने सलाहकार बोर्ड तक नहीं बनाया. उसे भी वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा स्थापित किया गया. नशे पर रोक लगाने के लिए नशा निवारण केंद्र भी खोले जा रहे हैं. चिट्टे के तस्कर जमानत पर न जा सके इसके लिए भी कोशिश की जा रही है.

Next Story