
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- HPU Shimla Datesheet...
HPU Shimla Datesheet 2025: शास्त्री, BSC Hons. और BA Hons. की वार्षिक परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट जारी

HPU Shimla DateSheet 2025| हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU), शास्त्री के लिए पहले, दुसरे और तीसरे वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट को जारी कर दिया है. डेटशीट के मुताबिक शास्त्री के पहले, दुसरे और तीसरे वर्ष की परीक्षाएं 27 मार्च से शुरू होंगीं. इसके साथ ही BSC Hons. जिसमे बायोटैक्राेलॉजी व माइक्रोबायोलॉजी शामिल हैं एवं BA Hons. जिसमे भूगोल, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, और अंग्रेजी है, पहले, दुसरे और तीसरे वर्ष की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गयी है.
ऑनलाइन आवेदन हुए शुरू - HPU Shimla DateSheet 2025
7 मार्च 2025 को शास्त्री की टेंटेटिव डेटशीट जारी की गयी थी, जिसमे कुछ आपत्तियां थीं. अब वीरवार को फाइनल डेटशीट जारी कर दी गयी है. आपको बता दें की BSC Hons. की पहले वर्ष की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होंगी. वहीँ दुसरे वर्ष की 27 मार्च से और तृतीय वर्ष की 28 मार्च से शुरू होंगी. इसके आलावा BA Hons . में प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 29 मार्च से, दुसरे वर्ष की 27 मार्च से और तीसरे वर्ष की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होने जा रही हैं. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आप पूरी डेटशीट देख सकते हैं.
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी बीवॉक, BCA, BBA इन टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट, बीएफए की परीक्षायें जो अप्रैल माह में शुरू होंगी, उनके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. 29 मार्च तक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म भरने के लिए विश्वविद्यालय के नियमों के अंतर्गत शुल्क लिया जायेगा.