Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

HRTC Bus Attack in Punjab: खालिस्तानी समर्थकों ने HRTC की बस पर किया हमला, टेप से छुपा राखी थी ऑल्टो गाडी की नंबर प्लेट

Hindustan Reality
19 March 2025 12:36 AM
HRTC Bus Attack in Punjab: खालिस्तानी समर्थकों ने HRTC की बस पर किया हमला, टेप से छुपा राखी थी ऑल्टो गाडी की नंबर प्लेट
x

HRTC Bus Attack in Punjab | हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस के ऊपर पंजाब के मोहाली जिले के साथ पड़ते खरड़ में हमला हुआ है. ये घटना मंगलववार की शाम के करीब 4:30 बजे की है. अज्ञात हमलावरों ने HRTC की बस पर हमला किया है. बस हिमाचल के हमीरपुर डिपो की थी जिसका नंबर HP 67A 1321 है. ये बस चंडीगढ़ के सेक्टर 43 से हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के लिए जा रही थी. बस अभी खरड़ के पास ही पहुंची थी की कुछ बदमाश गाडी में आये और बस पर हमला कर दिया . उन्होंने बस पर लाठियों के साथ हमला किया और शीशे तोड़े. यात्रियों और बस चालक को किसी तरह का नुक़सान नहीं हुआ है. पुलिस ने मामला दर कर जांच शुरू करी है.


Image Credit - www.amarujala.com

हमला कर भागे कुराली की तरफ, ऑल्टो गाडी और टेप से ढकी थी नंबर प्लेट: HRTC Bus Attack in Punjab

बस ड्राइवर रवि और कंडक्टर लवली कुमार ने जानकारी दी की वे शाम के 6 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर 43 से हमीरपुर के लिए निकले थे. खरड़ के बस स्टैंड पर यात्रियों को बिठाकर जैसे ही वे फ्लाईओवर पहुंचे तो वहां एक ऑल्टो कार खड़ी थी जिसमे 2 व्यक्ति थे. गाडी की नंबर प्लेट भी नहीं थी. उसे टेप से छुपा कर रखा था. दोनों लोगों ने अपने मुँह ढके हुए थे. जैसे ही बस उनके पास पहुंची तो बाहर खड़े व्यक्ति ने बस रोकने का इशारा दिया. बस रुकते ही उसने डंडे से बस पर हमला किया और आगे के दोनों शीशे तोड़ डाले.

दूसरा व्यक्ति कार की ड्राइवर सीट पर बैठा हुआ था. हमला कर दोनों लोग गाडी में बेथ वहां से भाग गए. वे कुराली की तरफ भीगे. उन्होंने इसकी सूचना खरड़ पुलिस थाना की दी. पुलिस मोके पर पहुंची और बस को वहां से निकलकर अपने कब्जे में लिया. अच्छी बात ये है की किसी बस सवार को कोई नुक्सान नहीं हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है.

दोनों राज्यों में विवाद हुआ गर्म: HRTC Bus Attack in Punjab

हिमाचल के जिला कुल्लू में पंजाब के खालिस्तानी समर्थक भिंडरांवाले के झंडे लगा कर बाइकों पर आ रहे हैं. उन्हें वहां के स्थानीय लोगों द्वारा हटाया गया था. इसके ऊपर दोनों राज्यों में विवाद बढ़ गया है. जिला ऊना के साथ लगते होशीआरपुर में भी मंगलवार को खालिस्तानी समर्थकों ने निजी और HRTC की बसों पर भिंडरांवाले के पोस्टर चिपका दिए.

Video credit - Amar ujala You tube Channel

Next Story