
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- HRTC Latest News:...
HRTC Latest News: पंजाब के सरहिंद में हुआ HRTC बस पर हमला, मध्यरात्रि में फेंकी भारी चीज... यात्रियों में डर का माहौल

HRTC Latest News | हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में हुए खालिस्तानी पोस्टर और झंडे के विवाद के बाद अब पंजाब में प्रदेश की HRTC की बसों को निशाना बनाया जा रहा है. कुछ मामले भी सामने आये हैं जहाँ बसों के शीशे तोड़े गया हैं. बीते मंगलवार को जिला चम्बा से दिल्ली जा रही HRTC को पठानकोट डिपो की बस जब सरहिंद पहुंची तो खालिस्तानी समर्थकों द्वारा खिड़की पर किसी भारी चीज से प्रहार किया गया. HRTC Latest News बस के कंडक्टर मोहित अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया की वह चालक बृज मोहन के साथ मंगलवार को शाम करीब 7:10 बजे चम्बा-दिल्ली रुट की बस में पठानकोट से दिल्ली के लिए निकले थे.
रात के साढ़े 12 से 1 बजे के बीच जब वह सरहिंद से निकल रहे थे तभी कंडक्टर साइड वाली खिड़की पर किसी भारी चीज से हमला किया गया जिससे शीशा टूट गया और अंदर महिला सवारी पर शीशे के टुकड़े पड़े. बस में करीब 30 यात्री थे. सभी में डर का माहौल हो गया. बस के चालक ने वहां से बस को तेजी से भगाया. उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी.