
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Kangra News: पालमपुर...
Kangra News: पालमपुर में चिट्टा तस्करी का बड़ा खुलासा, पुलिस ने अटारी बॉर्डर से मुख्य सप्लायर को किया गिरफ्तार

Kangra News | हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा के क्षेत्र पालमपुर में पुलिस ने कुछ दिन पहले कुछ आरोपियों से 12.22 चिट्टा बरामद किया था. इसी मामले में पुलिस ने चिट्टा तस्करी के मुख्य सप्लायर बता जा रहे एक और आरोपी को अपनी गिरफ्त में लिया है. पुलिस ने आरोपी को अमृतसर के अटारी बॉर्डर के पास अपने कब्जे में लिया. बताया का रहा है की काँगड़ा जिले में जो भी चिट्टा सप्लाई होता था वह यही आरोपी करवाता था. इसके साथ ही जो 7 लोग पालमपुर में चिट्टा तस्करी के मामले में गिरफ्तार हुए थे वे भी इसी आरोपी से चिट्टा प्राप्त करते थे.
मामले में एक पुलिस कर्मी और खेल विभाग का कर्मचारी व्ही शामिल - Kangra News
आपको जानकारी दें की कुछ दिन पहले पालमपुर में 16 मार्च को 7 लोगों को 12.22 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया था जिसमे एक पुलिस कर्मी और खेल विभाग का कर्मचारी भी शामिल है. पुलिस की टीम अन्य आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई थी. मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए आरोपी युद्धवीर को अमृतसर के अटारी बॉर्डर के पास गिरफ्तार किया.
पालमपुर के DSP लोकेन्द्र सिंह का कहना है की ये आरोपी कुछ दिनों से जिला काँगड़ा में चिट्टा तस्करी के मामले से जुड़ा हुआ था. इस चिट्टा तस्करी के मामले में अभी तक कुल 8 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. पकडे गए आरोपी से पूछताश की जायेगी. मामले की जांच जारी है.