Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Kangra News: कंडवाल यूनिट के 11 टोल बैरियरों की नीलामी 16.03 करोड़ में पूरी, जानें पूरी जानकारी

Hindustan Reality
11 March 2025 7:03 AM IST
Kangra News
x
नीलामी काँगड़ा जिला के अतिरिक्त जिला उपायुक्त विनय कुमार की अध्यक्षता में पूरी हुई है. इस नीलामी में 11 टोल बैरियरों को 16.03 करोड़ रुपए में बेचा गया है.

Kangra News | हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा में वर्ष 2025 - 2026 के लिए राज्य कर एवं आबकारी विभाग के राजस्व जिला नूरपुर में बने उपयुक्त कार्यालय में कंडवाल यूनिट के टोल टैक्स के बेरियरों की नीलामी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हुई है. यह नीलामी काँगड़ा जिला के अतिरिक्त जिला उपायुक्त विनय कुमार की अध्यक्षता में पूरी हुई है. इस नीलामी में 11 टोल बैरियरों को 16.03 करोड़ रुपए में बेचा गया है. ये टोल बैरियर सिंगल यूनिट के रूप में नीलाम किये गए हैं.

पिछले वर्ष से 1 करोड़ 47 लाख ज्यादा में हुई नीलामी - Kangra News

उपयुक्त, राज्य कर एवं आबकारी, प्रीतपाल सिंह ने कहा की इस नीलामी के लिए 15.65 करोड़ का रिज़र्व प्राइस रखा गया था. इस नीलामी में मैसर्स महादेव टोल के टेंडर की सबसे अधिक बोली रही है जो रिज़र्व प्राइस से 37 लाख 80 हजार रुपए ज्यादा है. ये नीलामी में अधिकतम बोली पिछले वर्ष से एक करोड़ 47 लाख रुपए ज्यादा है.

उन्होंने ये भी कहा की कंडवाल यूनिट के तहत कटोरी बंगला, हाइटेक बैरियर कंडवाल, भदरोया, पठानकोट-मुकेरियां रोड पर शेखपुरा चौक, संसारपुर टैरेस, नंगल भूर शामिल हैं. इसके अलावा सुल्याली दुनेरा रोड, ढांगूपीर, शाहनहर-स्थाना जागीर रोड, नक्की चौक, उलेहड़ियां चौक, जम्मू काँगड़ा रोड पर नक्की चौक, काठगढ़ में मीरथल रोड बैरियर भी कंडवाल यूनिट के अंतर्गत आते हैं. नीलामी के इस मोके पर संयुक्त आयुक्त नविंद्र सिंह, सह आयुक्त रविंद्र सिंह और बाकी अधिकारी भी शमिल थे.

Next Story