Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Kangra News: धर्मशाला: एनसीए गर्ल्स अंडर-16 कैंप के लिए हिमाचल की तीन बेटियों का चयन

Hindustan Reality
11 April 2025 9:40 AM IST
Kangra News: धर्मशाला: एनसीए गर्ल्स अंडर-16 कैंप के लिए हिमाचल की तीन बेटियों का चयन
x

Kangra News | हिमाचल की तीन promising महिला क्रिकेटर—अनाहिता सिंह, देवांशी वर्मा और धन्या लक्ष्मी—25 अप्रैल से 21 मई तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) द्वारा आयोजित गर्ल्स अंडर-16 कैंप में भाग लेंगी।

विस्तार से:

बीसीसीआई की नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) द्वारा आयोजित गर्ल्स अंडर-16 कैंप के लिए हिमाचल की तीन होनहार खिलाड़ियों को मौका मिला है। शिमला की अनाहिता सिंह और कांगड़ा की धन्या लक्ष्मी का चयन टीम-बी में किया गया है, और ये दोनों खिलाड़ी अहमदाबाद में होने वाले कैंप में शामिल होंगी। वहीं देवांशी वर्मा को टीम-डी में जगह मिली है और वह देहरादून में ट्रेनिंग लेंगी।

एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि ये कैंप खिलाड़ियों को प्रोफेशनल स्तर की क्रिकेट ट्रेनिंग देगा, जिससे वे भविष्य में राज्य और देश का प्रतिनिधित्व कर सकें।

ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में हिमाचल पुलिस की दमदार शुरुआत Kangra News

लखनऊ में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में हिमाचल पुलिस की पुरुष और महिला हैंडबॉल टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

पुरुष टीम ने अपने पहले मुकाबले में चंडीगढ़ पुलिस को 25-34 से हराया, जबकि महिला टीम ने तेलंगाना को 11-14 से पराजित कर पहली जीत हासिल की। पुरुष वर्ग में रोहित, सतिंद्र, देवेंद्र, अरुण, दीपक, सचिन, प्रेम, अजय, अब्दुल वसीम, रमन और अरुण का योगदान सराहनीय रहा।

महिला टीम की तरफ से खिला, शैलजा, चंपा, यामिनी और प्रगृति ने बेहतरीन खेल दिखाया। यह पहला मौका है जब हिमाचल पुलिस की महिला हैंडबॉल टीम इस प्रतियोगिता में उतरी है, जिसमें कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी भी शामिल हैं।

टीम के हेड कोच बलबीर सिंह ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की और कहा कि खिलाड़ियों के जोश और मेहनत को देखकर मेडल की उम्मीद है।

नॉर्वे में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे मेनका और शार्दुल Kangra News

भारतीय स्की पर्वतारोहण महासंघ ने नॉर्वे में आयोजित होने वाले आईएसएमएफ विश्व कप के लिए जिन खिलाड़ियों का चयन किया है, उनमें मेनका गुंजियाल और शार्दुल थपियाल भी शामिल हैं।

दोनों उत्तराखंड से हैं और 10 से 15 अप्रैल तक चलने वाली इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम के साथ कोच उमर (कश्मीर से) भी मौजूद रहेंगे।

महासंघ के अध्यक्ष प्रवीण सूद ने कहा कि स्की पर्वतारोहण जैसे खेलों में भारत की भागीदारी गर्व की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पहाड़ वैश्विक स्तर का भू-भाग पहले से ही उपलब्ध कराते हैं और इस खेल में ज्यादा खर्चीले इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत नहीं होती।

Hindustan Reality

Hindustan Reality

Bringing you the latest and most accurate news from Himachal Pradesh and nearby regions. Hindustan Reality is committed to fast updates, honest reporting, and a voice for the people.

Next Story